bhagalpur news. लूटा दिया भंडार फतेहपुर वाली ने, कर दिया मालामाल फतेहपुर वाली…
लूटा दिया भंडार फतेहपुर वाली ने, कर दिया मालामाल फतेहपुर वाली ने... भजन गाकर कोलकाता की ममता सराफ व टीम ने माहौल भक्तिमय कर दिया
लूटा दिया भंडार फतेहपुर वाली ने, कर दिया मालामाल फतेहपुर वाली ने… भजन गाकर कोलकाता की ममता सराफ व टीम ने माहौल भक्तिमय कर दिया. मौका था बिन्दल कुल देवी सेवा समिति भागलपुर की ओर से स्टेशन चौक के समीप श्री राधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी धोली सती दादी मंदिर बाजोरिया गली में शनिवार को दो दिवसीय भादो अमावस महोत्सव के समापन का. इस अवसर पर श्री धोली सती दादी जी का भव्य शृंगार के साथ महामंगलपाठ का आयोजन हुआ. कोलकाता की प्रसिद्ध मंगलपाठ वाचिका ममता सर्राफ एवं प्रियंका शर्मा ने अपने सहयोगी के साथ पाठ किया व भजन प्रस्तुत किया. फिर डांडिया, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग, सवामनी, फूलों से शृंगार, भंडारा का आयोजन हुआ. आयोजन में सचिव राजेश सराफ, कोषाध्यक्ष रेवन सराफ, मीडिया प्रभारी रवि अग्रवाल, संयोजक राकेश सराफ, संजय, टिंकू, अनिल, मनोज, पवन, नवनीत, अमित, शंकर सराफ, सुशील, टिम्मी सराफ, सुनीता सराफ, नीतू, पूनम, प्रीति, कृष्णा, आशा देवी, साक्षी आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
