bhagalpur news. नहाय-खाय के साथ आज से शुरू होगा छठ महापर्व, सूप की बिक्री में आई तेजी
कार्तिक मास का पावन महापर्व छठ आज से शुरू हो रहा है. इसे लेकर सुलतानगंज के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है
शुभंकर, सुलतानगंज कार्तिक मास का पावन महापर्व छठ आज से शुरू हो रहा है. इसे लेकर सुलतानगंज के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. खासतौर पर सूप और डाला की बिक्री में तेजी देखी जा रही है. गंगा तटवर्ती क्षेत्र में सूप की थोक और खुदरा खरीदारी जोरों पर है. लोग गंगा स्नान के बाद जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है. सुलतानगंज में सूप की कीमत फिलहाल दो सौ रुपये जोड़ा तक पहुंच गई है, जबकि डाला का दो सौ से ढाई सौ रुपये के बीच है. स्थानीय थोक व्यापारी राजीव कुमार और पिंटू कुमार के अनुसार, मांग बढ़ने के साथ ही कीमतों में भी वृद्धि हुई है. उनका कहना है कि छठ पर्व के दौरान लगभग 70 हजार से अधिक सूप की बिक्री सुलतानगंज से होने की संभावना है. सूप की आपूर्ति आसपास के कई क्षेत्रों अकबरनगर, महेशी, तारापुर, असरगंज, मासूमगंज, शंभूगंज, कल्याणपुर और गनगनिया तक की जाती है. इन जगहों के दुकानदार यहां से सूप की थोक खरीदारी कर अपने-अपने इलाकों में खुदरा बिक्री करते हैं. इस दौरान पूजा सामग्री की अस्थायी दुकान भी सजने लगी हैं, जिनमें फल, नारियल और अन्य पूजन सामग्री मिल रही है. नारियल एक सौ से डेढ़ सौ रुपये जोड़ा मिल रहा है. अलग-अलग डिजाइन का मिल रहा सूप इधर, सुलतानगंज व आसपास के गांवों में मल्लिक समुदाय के लोग पारंपरिक तरीके से सूप बनाने में जुटे हैं. चितरंजन मल्लिक, जो कमरगंज पंचायत के रहने वाले हैं, बताते हैं कि वे लगभग दस माह तक सूप निर्माण का कार्य करते हैं और हर दिन करीब दस सूप तैयार करते हैं. बताया कि हाथ से बने सूप की मजबूती और डिजाइन के कारण इसकी कीमत बाजार से अधिक होती है. जोड़ा सूप दो सौ रुपये तक में बेचा जा रहा है, फिर भी ग्राहक इन्हें प्राथमिकता दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
