bhagalpur news. चैटजीपीटी डाउन : भागलपुर में भी यूजर्स परेशान

दुनिया भर के साथ मंगलवार को भागलपुर में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैटजीपीटी के डाउन होने से यूजर्स को भारी परेशानी हुई.

By ATUL KUMAR | June 11, 2025 1:22 AM

दुनिया भर के साथ मंगलवार को भागलपुर में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैटजीपीटी के डाउन होने से यूजर्स को भारी परेशानी हुई. तकनीकी गड़बड़ी के कारण दोपहर करीब 12:30 बजे से लेकर देर शाम तक सेवा बाधित रही. कॉलेज छात्र, कोचिंग संचालक, यूट्यूब स्क्रिप्ट लिखने वाले, कंटेंट क्रिएटर और डिजिटल पत्रकार सबसे अधिक प्रभावित रहे. आउटेज के दौरान चैटजीपीटी या तो काम नहीं कर रहा था या बहुत देर से रिस्पॉन्स दे रहा था. भागलपुर के कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की और जानकारी साझा की कि वह पढ़ाई या काम के बीच अटक गए. ओपन एआइ की टीम ने सर्वर समस्या को स्वीकारते हुए कुछ घंटे बाद सेवा बहाल की. बताते चलें कि भागलपुर में चैटजीपीटी का उपयोग तेजी से बढ़ा है. इस कारण यहां भी युवा परेशान दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है