Bhagalpur news अखिल भारतीय कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस मनाया
अखिल भारतीय कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस मनाया
अखिल भारतीय कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोह गौशाला रोड नवगछिया स्थित तालाब के किनारे कांग्रेस के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने झंडोत्तोलन कर शुरु किया. मौके पर कांग्रेसियों ने केक काट कर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. श्री निषाद ने मौजूद कांग्रेस जनों को पार्टी का इतिहास व कांग्रेस के विचारों को साझा किया. माैके पर मो मोजिउद्दीन, पंकज कुमार आचार्य, राजीव चौधरी, अजय सिंह, छोटे लाल ततमा मौजूद थे.
कांग्रेस पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस
कांग्रेस पार्टी का 141 वां स्थापना दिवस रविवार को बिहपुर प्रखंड कांग्रेस भवन में मनाया गया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो इरफान आलम ने स्वराज आश्रम मैदान में पार्टी का झंडा फहराया.पार्टी को सशक्त बनाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत बतायी. समारोह को अशोक गोस्वामी, अतहर सईद, शेख हसबुल, जैनूल अंसारी, जावेद खां, पंकज सिंह, शिव शंकर चौधरी, परमानंद राय, रंजीत राणा ने संबोधित किया. कहा कि आज से 141 वर्ष पूर्व एओ ह्यूम ने पार्टी की स्थापना की थी. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो इरफान आलम ने देश व आमजनों के हित की बात व काम करने वाली पार्टी बताया. बिहपुर विस युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आरीफ रजा ने कहा कि पार्टी स्तर पर जन सरोकार के मुद्दे उठाये. उसे सोशल मीडिया पर भी दें. वर्तमान समय में अपनी बातों व कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम सोशल मीडिया है.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया 141वां स्थापना दिवस
कांग्रेस कार्यालय शाहकुंड में प्रखंड अध्यक्ष सोयेब आलम उर्फ चांद की अध्यक्षता में पार्टी का 141वां स्थापना दिवस मनाया गया. अध्यक्ष ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत और सक्रिय बनाने पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर जिला उपाध्यक्ष भरत प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह कृपेश सिंह, मो तवरेज मुराद, टुनटुन कार्तिक नंदनी देवी मौजूद थी.कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया
कहलगांव राज घाट स्थित प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस पर प्रखंड अध्यक्ष मो निसार के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया गया. लोगों ने सत्य व अहिंसा के पथ पर चलने की प्रतिबद्धता दोहरायी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, सचिन गुप्ता, राबिन राज, मो सैफ, रितेश समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
