Bhagalpur news परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी की हाइवा के धक्के से मौत

बगड़ी के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बेकाबू मालवाहक गाड़ी ने पीछे से बाइक सवार को धक्का मार दिया. बाइक सवार नीतीश कुमार और उसके चाचा आर्मी जवान गिरधारी यादव सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये.

By JITENDRA TOMAR | December 11, 2025 1:11 AM

खरीक एनएच-31 पर बुधवार की सुबह छह बजे बगड़ी के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बेकाबू मालवाहक गाड़ी ने पीछे से बाइक सवार को धक्का मार दिया. बाइक सवार नीतीश कुमार और उसके चाचा आर्मी जवान गिरधारी यादव सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए खरीक सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. मायागंज में इलाज के दौरान घायल नीतीश कुमार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के लाहोरिया गोपालपुर गांव के नीतीश कुमार (24), पिता सुबोध यादव के रूप में हुई. नीतीश बिहार पुलिस सिपाही चालक का परीक्षा देने बाइक से अपने चाचा के साथ बेगूसराय जा रहा था. घटना के बाद से ही मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि नीतीश बिहार पुलिस चालक भर्ती परीक्षा में शामिल होने सुबह लगभग साढ़े चार बजे अपने चाचा गिरधारी यादव के साथ बाइक से बेगूसराय जा रहा था. इस दौरान एनएच-31 पर खरीक के पास एक तेज रफ्तार मिनी हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. परिजनों के अनुसार हादसे के बाद दोनों करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन किसी ने तत्काल मदद नहीं की. स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी. सूचना मिलते ही खरीक थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. नवगछिया अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने नीतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया. गिरधारी यादव का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बतायी जा रही है. मृतक नीतीश कुमार दो बहनों का इकलौता छोटा भाई था. उसकी असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. खरीक थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में शामिल मिनी हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है. बरारी थाना पुलिस ने अस्पताल परिसर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है