पुलिस व परिवार वालों के सामने देवर-भाभी ने मंदिर में रचायी शादी

पुलिस की दखल के बाद एक युवती की शादी उसके देवर के साथ मंदिर में करायी गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 1:28 AM

नवगछिया. पुलिस की दखल के बाद एक युवती की शादी उसके देवर के साथ मंदिर में करायी गयी. देवर और भाभी में पिछले चार वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. देवर ने शादी का वादा भी किया था, लेकिन बाद में वह शादी करने से मुकर गया. प्रेमिका भाभी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. समझौता होने के बाद भाभी की शादी देवर के साथ पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में करायी गयी. नवगछिया पुलिस जिला भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपाड़ा की पार्वती कुमारी (25) का पति कुंदन सिंह की दिमागी हालत शादी के वक्त से ही सही नहीं थी. पार्वती की नजदीकियां अपने देवर गुंजन सिंह के साथ बढ़ गयी. दोनों में प्रेम संबंध बन गये. देवर ने शुरू में पार्वती से विवाह करने का वादा किया था. दोनों का प्रेम परवान पर पहुंच गया. कुछ समय पहले युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. नाराज पार्वती थाने पहुंच गयी. जानकारी होते ही गुंजन ने आनन-फानन में शादी के लिए हामी भर दी. पुलिस के दखल के बाद शुक्रवार देर शाम पार्वती और गुंजन सिंह ने नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर में विवाह कर लिया. इस दौरान पुलिस के साथ दोनों पक्ष के परिजन मौजूद थे. पार्वती कुमारी ने कहा कि मेरी शादी चार वर्ष पूर्व नगरपाड़ा के कुंदन सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के वक्त से ही उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, तभी से मेरे देवर मेरा ख्याल रख रहे थे और उनसे मुझे प्रेम हो गया. अब देवर ने शादी से इंकार कर दिया. थाने में इसकी शिकायत की थी. पुलिस के दखल के बाद देवर गुंजन सिंह शादी के लिए राजी हुई और आज हमारी शादी तेतरी दुर्गा मंदिर में हुई.

अपहृत लड़की सात दिन बाद मिली

सात दिन पूर्व सन्हौला थाना क्षेत्र के फाजिलपुर के संजीत कुमार संजय ने अपने 21 वर्षीय पुत्री के अपहरण की आशंका को लेकर छोटी रमासी के एक युवक पर आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. शुक्रवार को सन्हौला पुलिस को अपहृत लड़की पटना में मिल गयी. लड़की ने बताया कि हमारी शादी परिवार के लोगों ने तय कर दी थी. हमे जॉब करना है इसी गुस्से में मैं अपने स्वेच्छा से गुस्से में आकर घर से निकल गयी थी. इस मामले में फाजीलपुर गांव के रमेश कुमार को इसके पूर्व गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि लड़की के बयान पर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version