BN College : नैक मूल्यांकन को लेकर एसएसआर अपलोड

बीएन कॉलेज का नैक मूल्यांकन की तैयारी में एक कदम और आगे बढ़ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 8:32 PM

बीएन कॉलेज का नैक मूल्यांकन की तैयारी में एक कदम और बढ़ गया है. कॉलेज की एसएसआर रिपोर्ट नैक मुख्यालय की वेबसाइट पर अपलोड हो गयी है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा नियमानुसार आइआइक्यूए के अपलोड होने के बाद 45 दिनों में एसएसआर रिपोर्ट अपलोड करनी होती है, लेकिन कॉलेज ने 31 दिनों के अंदर ही यह रिपोर्ट अपलोड कर दी है. मुख्यालय से मंजूरी होने के बाद एसएसएस रिपोर्ट एक माह के अंदर मांगी गयी थी, इसकी रिपोर्ट भी ऑनलाइन जमा कर दी गयी है. संभावना है कि जून या जुलाई में कॉलेज का नैक से मूल्यांकन हो जाये.