Bihar Weather News: बिहार में दिखेगा चक्रवात ‘निवार’ का असर, अगले 12 घंटों में बारिश के साथ ठंड व कनकनी बढ़ने के आसार

पछिया हवा के असर से भागलपुर जिला समेत पूरे बिहार में ठंड और कनकनी का असर बढ़ता जा रहा है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व तिब्बत में हो रही बर्फबारी के कारण बिहार समेत पूरे मैदानी हिस्से में तापमान एकाएक नीचे गिर चुका है. भागलपुर जिले का न्यूनतम तापमान मंगलवार तड़के 10.6 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं धूप के कारण दिन का अधिकतम तापमान 26.8 रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. वहीं उत्तर पश्चिम दिशा से पछिया हवा बहना जारी है. खासकर शाम ढलते ही सुबह सात बजे तक ठंड व कनकनी का असर अधिक दिख रहा है.

By Prabhat Khabar | November 25, 2020 9:05 AM

पछिया हवा के असर से भागलपुर जिला समेत पूरे बिहार में ठंड और कनकनी का असर बढ़ता जा रहा है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व तिब्बत में हो रही बर्फबारी के कारण बिहार समेत पूरे मैदानी हिस्से में तापमान एकाएक नीचे गिर चुका है. भागलपुर जिले का न्यूनतम तापमान मंगलवार तड़के 10.6 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं धूप के कारण दिन का अधिकतम तापमान 26.8 रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. वहीं उत्तर पश्चिम दिशा से पछिया हवा बहना जारी है. खासकर शाम ढलते ही सुबह सात बजे तक ठंड व कनकनी का असर अधिक दिख रहा है. बिहार में ठंड और कनकनी से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवातीय तूफान निवार का असर

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवातीय तूफान निवार के कारण जिले के आसमान में 26 नवंबर से बादल छाये रहेंगे. पछिया हवा का असर कम होगा, वहीं तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व दिशा से एक दो दिनों के लिए हवा चलेगी. कम तापमान होने से रबी की फसल गेंहूं व चना समेत अन्य फसलों को फायदा होगा. इस समय गेंहू की बोआई की प्रक्रिया शुरू होगी.

तूफान के असर से छाये रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी के आसार

आखिरकार बंगाल की खाड़ी में इस साइक्लोन सीजन का पहला चक्रवाती तूफान विकसित हो गया है. इसका आंशिक असर पूर्व बिहार पर भी देखने का मिलेगा. अगले 12 घंटों के दौरान यह और प्रभावी बनेगा तथा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ता रहेगा. इस दौरान ही यह भीषण चक्रवात बन जाएगा.

Also Read: Ahmed Patel Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन, PM मोदी ने जताया शोक, सोनिया गांधी ने कहा…
तमिलनाडु के तटों पर लैंडफॉल करेगा तूफान

यह तूफान 25 नवंबर की रात या 26 की सुबह तमिलनाडु के तटों पर लैंडफॉल करेगा. हालांकि बारिश की गतिविधियां 25 नवंबर से ही भयंकर रूप ले लेंगी और 26 नवंबर की दोपहर तक जारी रहेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version