पत्नी को उकसाकर सुसाइड का Live Video बनाता रहा पति, बिहार की महिला ने दिल्ली में कर ली खुदकुशी

Bihar News: भागलपुर की 31 वर्षीय चांदनी देवी ने दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में पति के सामने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें पति महिला को रोकने के बजाय वीडियो बना रहा था, जबकि पास में उनके बच्चे रो रहे थे.

By Anshuman Parashar | September 21, 2025 4:13 PM

Bihar News: बिहार में भागलपुर जिले के काहलगांव थाना क्षेत्र की चांदनी देवी (31) ने दिल्ली में अपने पति विद्यानंद राय के सामने फंदा लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला एक छोटे टेबल पर खड़ी होकर गले में फंदा लगाती दिख रही है. पास ही उनके बच्चों की रोने की आवाज सुनाई देती है.

पति ने महिला को सुसाइड के लिए उकसाया

वीडियो में दिख रहा है कि पति महिला को लगातार उकसाता रहा और कहता है, “केवल फंदा ही बांधती रहोगी या लटकोगी भी?” बच्चों की आवाजें सुनाई देती हैं, लेकिन पति उन्हें डांटता है और महिला को रोकने की बजाय वीडियो बनाता रहा. महिला कुछ देर पति की ओर देखती है, उसके आंखों में आंसू हैं, और फिर फंदे से लटक जाती है.

भागलपुर से जुड़ा लोन विवाद

मृतका के भाई राकेश मंडल ने बताया कि पति ने चांदनी के नाम पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी से करीब चार लाख रुपए का लोन लिया था. इसके कारण आए दिन झगड़े होते थे. लोन चुकाने के दबाव और पति के बार-बार धमकाने के कारण महिला ने यह कदम उठाया.

सुसाइड का वीडियो दिल्ली पुलिस को मिला

वीडियो 1 मिनट 7 सेकेंड का है और पुलिस को पति के मोबाइल से बरामद किया गया. इसमें महिला पंखे के हुक से चादर का फंदा बनाती दिखती है और पति द्वारा उकसाए जाने की पूरी घटना रिकॉर्ड है. मृतका के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा पांच साल का है.

पुलिस कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है. भागलपुर से आए परिवारजन भी मामले की सूचना लेने दिल्ली पहुंच चुके हैं. घटना ने बिहार के भागलपुर में गहरी संवेदना और सदमा पैदा कर दिया है.

Also Read: पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कराया पति का मर्डर, 35000 में शूटर किया था हायर