Bihar Flood Alert: बाढ़ की दस्तक के बाद हरकत में आया विभाग, भागलपुर के ग्रामीण सड़कों को बचाने की तैयारी शुरू
Bihar Flood Alert: गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच भागलपुर ग्रामीण कार्य विभाग अब हरकत में आया है. बाढ़ से सड़कों और गांवों की सुरक्षा के लिए विभाग ने 12 संसाधनों की आपूर्ति हेतु निविदा जारी कर दी है.
Bihar Flood Alert: भागलपुर में गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा गहराने लगा है, लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. जब हालात बिगड़ने लगे, तब जाकर विभाग की ओर से ग्रामीण सड़कों की सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू हुई है.
25 जुलाई को होगा एजेंसी चयन
विभाग ने अब जाकर जरूरी सामग्रियों की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक एजेंसियां 25 जुलाई तक तकनीकी और वित्तीय प्रस्ताव जमा कर सकती हैं. अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में बिड खोली जायेगी और सबसे कम रेट वाली एजेंसी का चयन किया जाएगा.
12 जरूरी सामान और सेवाएं देनी होंगी एजेंसी को
चयनित एजेंसी को 12 तरह की सामग्री की आपूर्ति करनी होगी, जिसमें खाली सीमेंट बैग, बांस, ईंट का टुकड़ा, बालू, भट्ठी की राख, ह्यूम पाइप, बोल्डर और स्टोन मेटल शामिल हैं. साथ ही कुशल-अकुशल श्रमिक, राजमिस्त्री, बढ़ई, नाइट गार्ड, टीपर, ट्रैक्टर, जेनसेट, रोलर और अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराने होंगे.
प्रक्रिया में देरी से हो सकती है राहत कार्यों में बाधा
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब है, फिर भी निविदा और आपूर्ति प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है. ऐसे में विभाग की यह देरी राहत कार्यों की गति पर असर डाल सकती है, जिससे निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को समय पर मदद नहीं मिल पाने का खतरा बना हुआ है.
