Crime News: शादी का प्रलोभन देकर शातिर ने युवती के साथ किया गलत काम, गर्भवती होने पर छोड़ा साथ

भागलपुर के एक शातिर युवक ने मुंगेर जिला निवासी युवती को शादी का प्रलोभन देकर गलत काम किया. इस दौरान जब युवती गर्भवती हो गयी तो, आरोपी ने पीड़िता का साथ छोड़ दिया. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 1:13 PM

भागलपुर: मुंगेर जिला निवासी युवती जोकि तिलकामांझी थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है उन्होंने तातारपुर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के विरुद्ध यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

शादी का प्रलोभन देकर कई बार बनाया संबंध

पुलिस को दिये गये आवेदन में युवती ने बताया कि उसका संपर्क उर्दू बाजार स्थित विक्रमशिला कॉलोनी के रहने वाले आशुतोष रजक से हुआ था. आशुतोष रजक उसके घर पर आने जाने लगा. जहां उसने शादी का प्रलोभन देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और यौन शोषण करता रहा. इसी क्रम में वह पिछले दिनों गर्भवती हो गयी. जिसकी जानकारी आशुतोष को देने के बाद उसने शादी से साफ इंकार कर दिया.

आरोपी के परिवार ने अबॉर्शन कराने की सलाह दी

पीड़िता ने बताया कि गर्भवती होने के बाद वह आशुतोष के घर पर गयी. जहां आशुतोष के पिता सहित अन्य परिवार के सदस्यों ने अबॉर्शन नहीं कराने पर जान से मार देने की धमकी दी. उसने इस बात की सूचना तिलकामांझी पुलिस को दी.

जांच-पड़ताल जारी- पुलिस

तिलकामांझी थानाध्यक्ष एसआई राज रतन ने बताया कि मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद युवती का मेडिकल जांच करायी जायेगी. वहीं आरोपित और उसके परिवार के लोगों के विरुद्ध जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर गिरफ्तारी की जायेगी.