बीएससी नर्सिंग कॉलेज के स्पोर्ट्स मीट के विजेता हुए सम्मानित

बीएससी नर्सिंग कॉलेज के स्पोर्ट्स मीट के विजेता हुए सम्मानित

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:28 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को लेकर जेएलएनएमसीएच से संबद्ध बीएससी नर्सिंग कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन शुक्रवार को हुआ. इस अवसर पर कई इंडोर व आउटडोर खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं. इनमें क्रिकेट, वॉलीबॉल, चेस, बैडमिंटन, डिबेट समेत अन्य इवेंट के विजेताओं को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. बीएससी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल प्रभात सिंह निर्मल ने विजेताओं को सम्मानित किया. छात्र आशीष रंजन ने बताया कि क्रिकेट में 2020 बैच विनर व 2022 बैच रनर रहे. वाॅलीबॉल में 2022 बैच विनर व 2021 बैच रनर, डिबेट में 2021 बैच विनर व 2020 बैच रनर, बैडमिंटन में 2020 बैच विनर व 2023 बैच रनर, टग ऑफ वार में 2021 बैच विनर व 2023 बैच रनर, ड्राइंग में 2021 बैच विनर व 2022 बैच रनर रहे. चेस के पुरुष वर्ग में 2021 बैच विनर व 2020 बैच रनर व महिला वर्ग में 2021 बैच विनर व 2023 बैच रनर रहे. कार्यक्रम के आयोजन में जीएनएम नर्सिंग इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल बिंदु कुमारी, ट्यूटर पुष्पा कुमारी समेत अन्य शिक्षक व छात्रों की भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version