गर्भपात के बाद महिला की मौत, ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप

गर्भपात के बाद महिला की मौत, ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 9:27 PM

– निजी अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के परिजनों को बताये बगैर उसे मायागंज अस्पताल में करवा दिया था भर्ती वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती जगदीशपुर की महिला खुशबू कुमारी की मौत बुधवार की शाम हो गयी. खुशबू को अलीगंज स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम से स्थिति बिगड़ने के बाद रविवार रात को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था. बताया जाता है कि नर्सिंग होम प्रबंधन ने प्रभाव का इस्तेमाल कर खुशबू को आइसीयू में शिफ्ट करा दिया था. महिला के परिजनों ने निजी नर्सिंग होम के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. मृतका खुशबू घोघा के ओलपुर गांव निवासी कृष्णा ठाकुर की पत्नी थीं. वहीं बुधवार को मायागंज अस्पताल में मौजूद खुशबू के पिता व जगदीशपुर निवासी लक्ष्मी ठाकुर ने बताया कि मार्च में अलीगंज रोड स्थित आदर्श मैटरनिटी सेंटर में बेटी का ऑपरेशन कर गर्भपात किया गया था. निजी अस्पताल में जांच के बाद बताया गया था कि गर्भ में पल रहा सात माह का बच्चा खराब हो गया है. डॉक्टर ने कहा कि गर्भपात कराना होगा. गर्भपात के 20 दिन बाद पेट में फिर से तेज दर्द होने लगा. खुशबू ने कई दिनों तक दर्द को सहा, लेकिन जब स्थिति गंभीर हो गयी तब बीते शनिवार को फिर से निजी अस्पताल लेकर आये. पिता ने आरोप लगाया कि निजी अस्पताल ने ऑपरेशन के दौरान गड़बड़ी की है. पिता ने स्वास्थ्य विभाग से मामले की जांच करने का आग्रह किया. निजी अस्पताल में रविवार को दिन में खुशबू के पेट में जख्म की बात कह इसकी ड्रेसिंग की गयी. जब स्थिति और बिगड़ गयी तो निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने रविवार की रात को खुशबू को बगैर परिजनों को सूचना दिये मायागंज अस्पताल पहुंचा दिया. सोमवार की सुबह परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. परिजनों का कहना है कि जब इसका विरोध किया गया तो कहा गया कि डॉक्टर साहब वहीं ड्यूटी करते हैं, वहां अच्छे से इलाज करायेंगे. यह बात सुनने के बाद परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे. खुशबू की माैत के बाद निजी अस्पताल से डॉक्टर ने इसकी जानकारी ली गयी तो डॉक्टर ने यहां पर काम करने से ही इनकार कर दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि शहर में कुकुरमुत्ते की तरह उग आये निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगाम लगाने में स्वास्थ्य विभाग फेल हो रहा है. इधर, मायागंज अस्पताल के आइसीयू से जानकारी मिली कि जिस समय खुशबू को भर्ती किया गया था, उसकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी. कोट…. – मृतक के परिजन आकर मुझसे मिले और लिखित शिकायत करें. अलीगंज स्थित निजी नर्सिंग होम वैध है या अवैध इसकी जांच करायी जायेगी. जांच के आधार पर कार्रवाई भी होगी. इसके अलावा मृतक के परिजन कोर्ट में भी केस कर सकते हैं. डॉ अंजना कुमारी, सिविल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version