Bihar Flood Video: भागलपुर में गंगा में ढहकर गिर रहे घर, बाढ़ की तबाही का लाइव वीडियो देखिए

Bihar Flood Video: बिहार के भागलपुर में बा़ढ़ और कटाव की मार ग्रामीण झेल रहे हैं. आए दिन गंगा में मकान ढहकर गिर रहे हैं. गोपालपुर के ज्ञानी दास टोला में कटाव की मार जारी है. मकान और जलमीनार नदी में समा गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 10, 2025 6:03 PM

Bihar Flood Video: भागलपुर जिला के नवगछिया में गंगा का कहर दिख रहा है. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के रंगरा प्रखंड में तीनटंगा पंचायत है. जहां का ज्ञानी दास टोला इन दिनों भीषण कटाव की मार झेल रहा है. रोज यहां मकान आदि गंगा में समा रहे हैं. ताश के पत्तों की तरह जलमीनार और मकान सब भरभराकर पानी में गिर रहे हैं.