पटना में आयोजित हैकेथन प्रतियोगिता में भागलपुर के छात्रों ने लहराया परचम, इस तकनीक से रुकेगा साइबर क्राइम

BCE के हैकेथन कमेटी के अध्यक्ष प्रो. आरके मिश्रा ने बताया कि राज्य समेत देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों (bhagalpur engineering college) के बीच कई हैकेथन प्रतियोगिता का आयोजन होता है. इनमें से एक बिहार पुलिस साइबर हैकेथन में बीसीइ के छात्रों ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम किया.

By Prabhat Khabar | August 6, 2022 12:37 PM

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (BCE) की टीम ने पटना में आयोजित बिहार पुलिस साइबर हैकेथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में राज्य के 12 इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भागदारी की थी. प्रतियोगिता में एमआइटी मुजफ्फरपुर को द्वितीय व आइआइटी पटना को तृतीय पुरस्कार मिला. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीच अव्वल स्थान आने पर बीसीइ परिसर में हर्ष का माहौल है.

साइबर क्राइम पर नकेल कसना है मकसद

भागलपुर टीम का प्रतिनिधित्व इंजीनियरिंग के छात्र शैलेंद्र कुमार, मृदुल भास्कर, श्रेया कुमारी, अभिषेक कुमार ने किया. बिहार पुलिस का मकसद है कि राज्य के इंजीनियरिंग छात्रों के साथ मिलकर रोजाना बढ़ रहे साइबर क्राइम पर कमी लायी जा सके. बिहार पुलिस साइबर हैकेथन प्रतियोगिता में बीसीइ समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाकर तैयार किये. इनमें से सबसे बेहतर प्रदर्शन भागलपुर का रहा.

इमेल व वाट्सएप के डिलिट मैसेज को रिस्टोर किया

BCE के हैकेथन कमेटी के अध्यक्ष प्रो आरके मिश्रा ने बताया कि राज्य समेत देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीच कई हैकेथन प्रतियोगिता का आयोजन होता है. इनमें से एक बिहार पुलिस साइबर हैकेथन में बीसीइ के छात्रों ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम किया. इनमें इमेल व वाट्सएप के डिलिट किये गये मैसेज को रिस्टोर करना. साइबर सिक्योरिटी से जुड़े विभिन्न सॉफ्टवेयर की कोडिंग करने जैसे दिये गये प्रोजेक्ट को सॉल्व किया.

इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ पुष्पलता ने भी टीम के सभी छात्रों को बधाई दी. प्राचार्या ने कहा भविष्य में छात्र-छात्राएं बीसीइ का परचम लहराते रहेंगे. इन छात्रों ने प्रो आरके मिश्रा व प्रो अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में इस उपलब्धि को हासिल किया. यह जानकारी पीआरओ सौरभ सिंह ने दी.

Next Article

Exit mobile version