Bhagalpur Crime: भागलपुर में पुलिस गश्ती को लेकर मुख्यालय सख्त, लापरवाही की तो जायेगी नौकरी

भागलपुर में पहली बार अगर गश्ती में लापरवाही हुई, तो पुलिस लाइन में लापरवाह पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद अगर लापरवाही हुई, तो शोकाॅज थमाते हुए सीधे बर्खास्त कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 15, 2022 5:04 AM

भागलपुर. अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यालय गश्ती पर सख्ती करने में लगा है. पहली बार अगर गश्ती में लापरवाही हुई, तो पुलिस लाइन में लापरवाह पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद अगर लापरवाही हुई, तो शोकाॅज थमाते हुए सीधे बर्खास्त कर दिया जायेगा. जानकारी एसएसपी बाबू राम ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी. बेगूसराय जैसी घटना किसी दूसरे जिले में नहीं हो इसके लिए मुख्यालय ने पुलिस को अलर्ट पर रखा है.

लापरवाह पुलिस पदाधिकारी को मिलेगा प्रशिक्षण

एसएसपी ने बताया कि पहली बार लापरवाही करने वाले पदाधिकारी को पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद भी अगर गश्ती में लापरवाही हुईतो दोषी पदाधिकारी की पहचान कर उनको विभागीय कार्यवाही करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया जायेगा. यह आदेश मुख्यालय से आया है.

घटना होने पर गश्ती वाहन का लिया जायेगा लोकेशन

किसी तरह की वारदात अगर किसी थाना क्षेत्र में होती है. अधिकारी जांच के क्रम में इस बात की भी सूचना देंगे गश्ती वाहन कहा था. घटना से कितनी दूर अधिकारी वाहन के साथ थे. अगर इसमें लापरवाही होती है, तो सीधे एक्शन लिया जायेगा.

नगर निकाय चुनाव में कर्मिर्यों को लगाने की सूची तैयार

वहीं, बता दें कि भागलपुर जिले में नगर निकाय चुनाव में 9600 कर्मिर्यों को लगाने की सूची तैयार की गयी है. उन्हें मतदान व मतगणना तक के कार्य के लिए प्रथम नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है. मतदान में लगभग 8400 और मतगणना में करीब 1200 कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र जारी किया गया है. इसमें राज्य सरकार के कर्मियों के अलावा यूनिवर्सिटी, कॉलेज और बैंक के स्टाफ शामिल हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर स्वास्थ्यकर्मियों को इस कार्य से मुक्त रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version