Video: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर धू-धू कर जली कार, गंगा पुल पर वीडियो बनाने की लगी होड़
Video: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर पूर्णिया से आ रही एक चलती कार में भीषण आग लग गयी. कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया. गंगा पुल पर दोनों तरफ जाम लगा रहा. लोग जलती कार का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखे.
Bhagalpur Video: बिहार के भागलपुर जिले में गंगा पर बने विक्रमशिला सेतु पर रविवार को अचानक एक चलती कार में आग लग गयी. बीच पुल पर ही आग ने कार को पूरी तरह आगोश में ले लिया. पूर्णिया निवासी धीरज अपने परिवार के साथ जलाभिषेक के लिए सुलतानगंज स्थित अजगैबीनाथधाम जा रहे थे. लेकिन बीच पुल पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार बनी. पुल पर दोनों तरफ जाम लग गया. काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.सभी लोग सुरक्षित हैं.
बिहार के भागलपुर में गंगा पर बने विक्रमशिला सेतु पर चलती कार में अचानक आग लग गयी. रविवार की घटना है. पूर्णिया निवासी परिवार इस कार में सवार था जो जलाभिषेक के लिए सुलतानगंज स्थित अजगैबीनाथ मंदिर जा रहा था. कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. pic.twitter.com/TWiJH8LTYP
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 28, 2025
