Breaking News: भागलपुर में पुलिस ट्रेनिंग कैंप के आवसीय परिसर गेट पर बम ब्लास्ट, मची अफरा तफरी

बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर के आवासीय कैंपस के मुख्य गेट के पास जोरदार बम ब्लास्ट हुआ है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है।

By Prabhat Khabar Print Desk | July 29, 2022 8:33 PM

भागलपुर में बम ब्लास्ट की बड़ी घटना हुई। ये बम ब्लास्ट बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर के आवासीय कैंपस के मुख्य गेट के पास हुआ है। धमाका इतनी तेज हुई कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। घटना के बाद पुलिस को सुचना दी गयी। इसके बाद ललमटिया थाना पुलिस और नाथनगर पुलिस पहुंच गयी है। बताया जा रहा है कि विस्फोटक ऑटो में दबाया गया था। मौके पर बडॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है।

ब्लास्ट बम के अवशेष मिले

ललमटिया थाना क्षेत्र के बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पूर्वी आवासीय गेट के पास जैसे ही पानी वाला ऑटो लेकर गेट के पास पहुंचा तभी ऑटो का चक्का चढ़ते ही जोरदार धमाका हुआ जिससें पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में रहने वाला पुलिस कर्मी दहशत में आ गए। इसके बाद ललमटिया थाने को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम के अवशेष और कांटी बरामद किया जिसे जांच के लिए भेजा गया है।

PFI कनेक्शन एंगल से भी हो रही जांच

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पूरे बिहार में NIA के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए PFI के मास्टर ट्रेनरों और स्लीपर सेल के सदस्यों की गिरफ्तारी हुई। इसमें राजधानी पटना समेत दरभंगा, मधुबनी, मोतीहारी सहित कई जिलों में कार्रवाई हुई है। ऐसे में भागलपुर में पानी के ऑटो में अचानक हुए जोरदार धमाके की हर पहलु से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट मोर्ड पर रखा गया है। साथ ही, पुलिस अपने सुत्रों से भी जानकारी ले रही है।

कड़ी हो आवसीय परिसर की सुरक्षा

घटना के बाद पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य दहशत में है। आवसीय परिसर की गेट पर फटा विस्फोटक अगर परिसर के अंदर ब्लास्ट किया होता तो इससे जान माल की हानि होने की आशंका जताई जा रही है। परिसर में रहने वाले लोग अब अपनी सुरक्षा के लेकर परेशान। कुछ लोगों ने कहा कि घटना से सबक लेते हुए प्रशासन को गेट पर सुरक्षा और चेकिंग के कड़े इंतजाम करने चाहिए।

Next Article

Exit mobile version