bhagalpur news. राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भागलपुर के एथलीट लेंगे भाग
ओडिशा भुवनेश्वर में 10 से 14 अक्तूबर तक होने वाले 40वां राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम में 73 खिलाड़ियों का चयन किया गया है
ओडिशा भुवनेश्वर में 10 से 14 अक्तूबर तक होने वाले 40वां राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम में 73 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसमें भागलपुर के पांच खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. इसमें आशादीप एथलेटिक्स क्लब के तीन एथलीट खशी कुमारी, दिव्यांश कुमार राज व राकेश कुमार यादव अपनी दावेदारी पेश करेंगे. सभी खिलाड़ियों को राजगीर में प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया है. क्लब के मुख्य कोच जितेंद्र मणि राकेश ने बताया कि उन बच्चों से बिहार को पदक की काफी उम्मीदें है. उनके चयन पर संस्था के जयकृष्ण कुमार, सपना कुमारी, भारती कुमारी, पंकज कुमार, सुनील कुमार, मदन, सन्नी कुमार, सचिन कुमार, कृष्ण कुमार, आशीष ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
