bhagalpur news. एसबीआइ ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया
भारतीय स्टेट बैंक के भागलपुर प्रशासनिक कार्यालय के तत्वावधान में मिडिल स्कूल फुलवरिया में बच्चों, अभिभावकों और आम नागरिकों के बीच नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
भारतीय स्टेट बैंक के भागलपुर प्रशासनिक कार्यालय के तत्वावधान में मिडिल स्कूल फुलवरिया में बच्चों, अभिभावकों और आम नागरिकों के बीच नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य बच्चों और जनता को साइबर सुरक्षा और साइबर ठगी से बचाव के बारे में जागरूक करना था. कार्यक्रम में बैंक के संजय पांडेय, विजय कुमार दुबे और अमन आनंद ने उपस्थित लोगों को साइबर ठगी से सुरक्षित रहने के उपाय और रोकथाम के तरीकों के बारे में मार्गदर्शन दिया. अमन आनंद ने विशेष रूप से बच्चों को क्लासरूम में साइबर सुरक्षा के सभी पहलुओं से अवगत कराया और उन्हें सिखाया कि कभी भी ओटीपी साझा न करें जैसे जागरूकता नारे भी लगवाये. इसके अलावा स्कूल के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. पुरस्कार वितरण संजय पांडेय के निर्णयानुसार प्रधानाध्यापक महोदय द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
