Bhagalpur news ससुर से मदद मांगना पड़ा महंगा, कमरे में घुस संबंध बनाने का प्रयास

विवाहिता को ससुर से मदद मांगना महंगा पड़ गया. ससुर ने मदद के बदले बहू से गलत संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया.

By JITENDRA TOMAR | December 14, 2025 11:51 PM

सुलतानगंज शादी के बाद ससुराल में पति की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता को ससुर से मदद मांगना महंगा पड़ गया. आरोप है कि ससुर ने मदद के बदले बहू से गलत संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया. विरोध करने पर मारपीट की. विवाहिता किसी तरह जान बचा कर मायका पहुंची. मामला सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है. पीड़िता ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में कहलगांव थाना क्षेत्र बैजू टोला के युवक से हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप नकद राशि व जेवरात दिये गये थे. शुरू में ससुराल में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद पति शराब पीकर घर आने लगा और मायका से पांच लाख रुपये व सोने के जेवर लाने का दबाव देने लगा. पीड़िता के अनुसार दहेज नहीं लाने पर पति मारपीट करता था और तीन बार जानलेवा हमला भी किया. उसकी एक वर्ष की पुत्री है. नौ दिसंबर को घर में बंद कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह खिड़की से निकल कर भागने में सफल रही और मायके पहुंच गयी. पीड़िता ने बताया कि मायका पहुंचने के बाद भी पति पीछा करते हुए वहां पहुंचा और 13 दिसंबर की रात सोने के दौरान गला दबा कर हत्या करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर मां ने बचाया. घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित पति फरार हो गया. पीड़िता का आरोप है कि पति की प्रताड़ना की जानकारी जब उसने ससुर को दी, तो ससुर ने कमरे में घुस कर उसके साथ संबंध बनाने का प्रयास किया. विरोध करने पर मारपीट की. सुलतानगंज थाना पुलिस ने बताया कि मामला कहलगांव थाना क्षेत्र से संबंधित है. आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है