Bhagalpur news सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से होगा कटाव निरोधी कार्य

सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि से कटाव निरोधी कार्य इस माह के अंत तक शुरु करवाया जायेगा.

By JITENDRA TOMAR | January 6, 2026 1:16 AM

नये साल में बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की ओर से गंगा व कोसी नदी के बाढ़ व कटाव से नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर, रंगरा चौक, खरीक, बिहपुर व नारायणपुर प्रखंडों को बचाने के लिए सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि से कटाव निरोधी कार्य इस माह के अंत तक शुरु करवाया जायेगा. विभाग की ओर से निविदा की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है.

बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अनुसार इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या सात व आठ के बीच 240 मीटर में सीट पाइलिंग का कार्य, क्षतिग्रस्त तटबंध में मिट्टी भराई का कार्य कर तटबंध को पुराने स्वरूप में लाने के साथ बोल्डर क्रेटिंग कार्य के साथ स्लोप व एप्रन में बोल्डर क्रेटिंग कार्य करवाया जायेगा. स्पर संख्या सात व आठ के बीच के कार्य का प्राक्कलन लगभग 25 करोड़ रुपये तथा स्पर संख्या आठ व नौ के बीच के कार्य का प्राक्कलन लगभग 70 करोड़ रुपये हैं. स्पर संख्या छह एन के विपरीत सोल कटिंग का प्रस्ताव विचाराधीन है.

काजीकोरैया राघोपुर में पांच करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि से कार्य करवाया जायेगा. लत्तीपुर-नारायणपुर बांध की मरम्मत लगभग तीन करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि से करवायी जायेगी. कोसी नदी मदरौनी में लगभग चार करोड़ 50 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से बोल्डर से मरम्मत का कार्य करवाया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि इन सभी कार्यों की निविदा को अपलोड कर विभाग को भेज दिया गया है. विभाग से निर्णय हो कर संवेदक तय होने पर कार्य प्रारंभ करवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि ज्ञानी दास टोला में 810 मीटर में बोल्डर क्रेटिंग व जिओ बैग तकनीक से कार्य करवाने का प्राक्कलन स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजा गया है. मुख्य अभियंता ई अनवर जमील कहते हैं कि विभाग की ओर से जल्द ही निविदा की प्रक्रिया को पूरी कर संवेदक तय कर दिया जायेगा. जनवरी के अंत तक गुणवत्तापूर्ण काम शुरु करवाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है