Bhagalpur News: बैंक में पैसे जमा करने के नाम पर बुजुर्ग से हुई पहचान, 21 हजार की ठगी

बैंक में पैसे जमा करने के नाम पर बुजुर्ग से हुई पहचान, 21 हजार की ठगी

By SANJIV KUMAR | September 6, 2025 9:52 PM

संवाददाता, भागलपुर

जीच्छाे निवासी सरयुग यादव से 21 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने लाेदीपुर थाने में लिखित शिकायत की है. घटना को लेकर उन्होंने बताया कि वह अपने घर से 21 हजार रुपये लेकर यूकाे बैंक लाेदीपुर शाखा जमा करने गये थे. उन्हें फाॅर्म भरने नहीं आ रहा था, इसीलिए बैंक में खड़े दाे युवकाें से मदद मांगी. उनमें से एक युवक ने फाॅर्म ताे भर दिया, लेकिन पैसा जमा कर देते हैं. ऐसी बात कही. तब तक यह हमारा एक लाख रुपये है, आप रखिए. यह कह कर पेशाब करने के बहाने वहां से फरार हाे गया. उक्त व्यक्ति ने जब पाेटली खाेली, ताे उसमें कागज का टुकड़ा था. पुलिस द्वारा फ्राॅड युवक का पता लगाया गया तो आरोपित का नाम छाेटू यादव बताया गया. वह मिर्जानहाट इलाके का रहनेवाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है