bhagalpur news. विशिष्ट शिक्षिका पर ई-शिक्षाकोष में गड़बड़ी का आरोप, हो सकती है कार्रवाई

पीरपैंती स्थित मध्य विद्यालय श्रीनगर की विशिष्ट शिक्षिका कुमारी प्रियंका पर ई-शिक्षाकोष पोर्टल में अनियमितता व तकनीकी छेड़छाड़ का आरोप लगा है

By ATUL KUMAR | June 18, 2025 1:11 AM

पीरपैंती स्थित मध्य विद्यालय श्रीनगर की विशिष्ट शिक्षिका कुमारी प्रियंका पर ई-शिक्षाकोष पोर्टल में अनियमितता व तकनीकी छेड़छाड़ का आरोप लगा है. ई-शिक्षाकोष पोर्टल से प्राप्त उपस्थिति विवरण (एक दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024) के अवलोकन में सामने आया है. उन्होंने निर्धारित समय से पहले उपस्थिति दिखायी है और विद्यालय छोड़ने का समय भी पहले दर्शाया है. बताया जा रहा है कि एक ही ड्रेस में, एक जैसे फोटो लगातार कई दिनों तक पोर्टल पर अपलोड किया गया है. ऐसे में उपस्थिति को लेकर तकनीकी छेड़छाड़ करने का आरोप है. सवाल उठने लगा कि विद्यालय से समय से पूर्व चली जाती हैं और निर्धारित मापदंडों की अनदेखी की गयी है.

इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षिका से शोकॉज किया था. बताया जा रहा है कि जवाब नहीं दिया गया है. विभाग ने उनकी स्वेच्छाचारिता और नियमों की अनदेखी बताया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर कुमारी प्रियंका को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 के तहत विभागीय कार्रवाई हो सकती है. बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा विभाग उनके विरुद्ध आरोप पत्र अलग से जारी कर सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है