bhagalpur news. विशिष्ट शिक्षिका पर ई-शिक्षाकोष में गड़बड़ी का आरोप, हो सकती है कार्रवाई
पीरपैंती स्थित मध्य विद्यालय श्रीनगर की विशिष्ट शिक्षिका कुमारी प्रियंका पर ई-शिक्षाकोष पोर्टल में अनियमितता व तकनीकी छेड़छाड़ का आरोप लगा है
इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षिका से शोकॉज किया था. बताया जा रहा है कि जवाब नहीं दिया गया है. विभाग ने उनकी स्वेच्छाचारिता और नियमों की अनदेखी बताया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर कुमारी प्रियंका को बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 के तहत विभागीय कार्रवाई हो सकती है. बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा विभाग उनके विरुद्ध आरोप पत्र अलग से जारी कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
