Bhagalpur news तेतरी दुर्गा मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण का आरोप

तेतरी गांव स्थित प्रसिद्ध दुर्गा (बजरंगबली) मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण करने का गंभीर आरोप सामने आया है

By JITENDRA TOMAR | December 16, 2025 1:38 AM

नवगछिया प्रखंड के तेतरी गांव स्थित प्रसिद्ध दुर्गा (बजरंगबली) मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण करने का गंभीर आरोप सामने आया है. मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकांत राय ने इस मामले को लेकर नवगछिया के पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंप सुरक्षा और न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया गया है कि तेतरी मौजा स्थित उनकी निजी भूमि, जिस पर ग्रामीणों के सहयोग से वर्षों पूर्व बजरंगबली मंदिर का निर्माण कराया गया था, उसी जमीन के एक हिस्से पर गांव के कुछ दबंग जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. आरोप है कि उक्त लोग मंदिर के पीछे की ओर जमीन में पिलर गाड़ कर अवैध निर्माण की तैयारी कर रहे हैं. मंदिर समिति अध्यक्ष का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें और उनके परिवार को गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने आशंका जतायी है कि किसी भी समय कोई गंभीर घटना घट सकती है, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है. रामकान्त राय ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा मंदिर और संबंधित भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. आवेदन की प्रतिलिपि राज्य के वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है. मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी रोष है और वह मंदिर की भूमि की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने 368 लीटर शराब नष्ट किया

पीरपैंती मुरली पहाड़ी पर विभिन्न थानों में दर्ज कांडों में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया गया. मौके पर पीरपैंती थाना, ईशीपुर, एकचारी थाना, बाखरपुर थाना के स्टाफ मौजूद थे. देसी 305 लीटर और 63 लीटर विदेशी शराब नष्ट की गयी. कल 368 लीटर शराब को इस पूरी प्रक्रिया से नष्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है