Bhagalpur News: एडीआरएम ने की यात्री सुविधाओं की जांच, बेहतर निर्माण का निर्देश

एडीआरएम ने की यात्री सुविधाओं की जांच, बेहतर निर्माण का निर्देश

By Prabhat Khabar | April 19, 2024 7:05 PM

= एडीआरएम ने किया पीरपैंती स्टेशन के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

प्रतिनिधि, पीरपैंती

अमृत भारत योजना के तहत नये सिरे से निर्माणाधीन कार्य का शुक्रवार को मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव प्रसाद ने अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने स्टेशन के बाहरी व अंदर चल रहे कार्यों की गुणवत्ता सहित प्रगति की जांच की व संवेदक को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि चार से पांच महीने में पीरपैंती स्टेशन का योजना के अनुरूप कायाकल्प कर नया लुक दिया जाएगा. उन्होंने स्टेशन में घूम-घूम कर यात्री सुविधाओं की जांच की व बेहतर बनाने को लेकर निर्देश दिया.

पूर्व के निकास मार्ग को बंद करने के निर्देश पर ग्रामीणों में आक्रोश

स्टेशन के पुनर्निर्माण में पुराने निकास मार्ग को बंद कर, एक ही मुख्य गेट से आवागमन की व्यवस्था का स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों ने विरोध किया. नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुंतसिर व पार्षद राज आनंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गत सात अप्रैल को डीआरएम को प्रेषित पत्र का हवाला देते हुए नया आदेश मिलने तक पुराने मार्ग को पूर्व की भांति चालू रखने की मांग की, लेकिन एडीआरएम ने सुरक्षा मानदंडों का हवाला देते हुए एक ही आवागमन का मार्ग रखने का आदेश दिया. मौके पर आरपीएफ कमांडेंट पीएम सिंह संजय, स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार, सीनियर एसीएम, इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर व कई अधिकार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version