Bhagalpur news एडीआरएम ने किया निरीक्षण, सफाई व सुरक्षा का निर्देश

एडीआरएम गुरुवार को नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण कर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 12:23 AM

एडीआरएम गुरुवार को नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण कर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये. रेलवे की सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने के लिए सोनपुर मंडल के एडीआरएम सुमन कुमार तांती नवगछिया रेलवे स्टेशन का दौरा किया. उनके साथ सीनियर डीएसओ विक्रम राम मौजूद थे. निरीक्षण में एडीआरएम ने स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की गहनता से जांच की.

पैनल रूम और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की

निरीक्षण में एडीआरएम पैनल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने सिग्नल व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया. उन्होंने रेलकर्मियों से पैनल ऑपरेशन की जानकारी ली और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने रिटायरिंग रूम और वेटिंग रूम की जांच की और यात्रियों की सुविधाओं में और सुधार के निर्देश दिये.

साफ-सफाई पर दिया विशेष जोर

स्टेशन परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए एडीआरएम ने साफ-सफाई को लेकर विशेष सख्ती बरतने के निर्देश दिये. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कहा कि यात्रियों को स्वच्छ और सुविधाजनक माहौल उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता होनी चाहिए.

स्टेशन अधीक्षक व अन्य अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण में नवगछिया स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार, थाना बिहपुर के एईएन, रेलवे के अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. एडीआरएम ने स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

बिहपुर रेलवे स्टेशन का एडीआरएम किया निरीक्षण

एडीआरएम ने गुरुवार को बिहपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने बिहपुर प्लेटफार्म पर बन रहे एफओबी का निरीक्षण किया व कुछ जरूरी दिशा निर्देश सक्षम पदाधिकारी काे दिया. उन्होंने यहां रेलवे के विभिन्न सेक्शन का निरीक्षण किया. मौके पर डीएन टू खान हफीजुल रहमान,थाना बिहपुर एडीईन नवीन कुमार,पीडब्लूआई व आइओडब्ल्यू थाना बिहपुर व कुरसेला व कई अधिकारी उपस्थित थे.

अपहृत नाबालिग लड़की पुलिस को मिली, आरोपित फरार

पीरपैंती सीमानपुर गांव से कुछ दिन पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की को गांव के ही युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगा. गुरुवार को पुलिस को अपहृत नाबालिग लड़की मिल गयी है. इस मामले का आरोपित फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की मिल गयी है, आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है