Bhagalpur news अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
रेलवे की जमीन से झुग्गी, झोपड़ी व अवैध रूप से चल रही दुकानों पर बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त किया गया.
नवगछिया रेलवे व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे की जमीन से झुग्गी, झोपड़ी व अवैध रूप से चल रही दुकानों पर बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त किया गया. पश्चिमी केबिन के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान आरंभ किया गया. नवगछिया स्टेशन के काली मंदिर तक अतिक्रमण हटाया गया. सोनी डेयरी के पास अतिक्रमण हटाया जा रहा था, तो एक महिला झोपड़ी में जाकर लेट गयी. महिला का कहना था रेलवे के अधिकारी हम लोगों से बराबर रुपये लेते थे. अब अचानक झोपड़ी को तोड़ रहे हैं. इस ठंड में परिवार के साथ कहां रहूंगी. पति ठेला चला कर गुजर बसर करते हैं. महिला पुलिस बल ने झोपड़ी से महिला के जबरन निकाला. अतिक्रमण हटाने के लिए जैसे ही प्रशासन जेसीबी लेकर पहुंचा. बहुत से दुकानदार अपनी दुकान के आगे के टीन का शेड, छप्पर, खपरैल स्वयं हटा रहे थे. बहुत से दुकानदारों ने प्रशासन का सहयोग भी किया. इस दौरान बराबर स्टेशन रोड पर जाम लग रहा था. मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य कर रहे नवगछिया बीडीओ पंकज कुमार दास ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए सौ से अधिक लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया था. माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया गया था, किंतु अतिक्रमण नहीं हटाया. अंतत: प्रशासन को अतिक्रमण हटाना पड़ा. अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जायेगा. बिहपुर एइएन ने बताया कि 80 झुग्गी-झोपड़ी व दुकानों को तोड़ा गया. रेल परिसर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. 153 रेलवे की ओर से आवंटित दुकान है. इसके अलावा जितने भी अवैध रूप से दुकान चला रहे उसे तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. मौके पर बिहपुर एईएन केके मिश्रा, आइओडब्लू अविनाश कुमार, नवगछिया बीडीओ पंकज कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार पासी, रवि कुमार सब इंसपेक्टर, जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, नवगछिया थाना की पुलिस, रेलवे के अन्य अधिकारी बिजली विभाग जेई, टाउन बिजली मिस्त्री मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
