bhagalpur news. ब्राउन शुगर की तस्करी में आरोपियों को सजा सुनायी

एडीजे वन की काेर्ट ने गुरुवार को ब्राउन शुगर की तस्करी के आराेपियाें काे सजा सुनायी है.

By ATUL KUMAR | June 13, 2025 1:30 AM

एडीजे वन की काेर्ट ने गुरुवार को ब्राउन शुगर की तस्करी के आराेपियाें काे सजा सुनायी है. मामले में मालदह पश्चिम बंगाल के काली चाैक निवासी हसन काे नाै माह की सजा सुनायी है. साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. साथ ही स्थानीय स्तर पर शामिल रहे अलीगंज के अमरदीप व गनाैरा बादरपुर के अमर कुमार काे भी सजा सुनायी गयी है. दाेनाें काे एक-एक माह की जेल व एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. सजा के बिंदु पर सरकार की तरफ से एनडीपीएस के विशेष लाेक अभियाेजक श्रीधर कुमार सिंह ने भाग लिया. उन्हाेंने बताया कि तीनाें दाेषियाें काे पुलिस ने 28 अगस्त 2024 काे कजरैली में गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है