शादी का झांसा देकर किया गर्भवती, शादी की बात पर मांग रहा था दहेज, गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर गर्भवती किया, फिर मांग रहा था दहेज, गिरफ्तार

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:36 PM

हबीबपुर पुलिस ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में दर्ज दुष्कर्म व दहेज अधिनियम के मामले के फरार आरोपित मो मोजम्मिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्ट पंकज राउत ने बताया कि पीड़िता ने दर्ज कराये गये केस में इस बात का उल्लेख किया है कि मोजम्मिल ने पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया. जिसकी वजह से वह गर्भवती हो गयी. इसके बाद जब लड़की और उसके परिवार के लोगों ने शादी करने को कहा तो आरोपित ने दहेज की मांग शुरू कर दी. जिसके बाद पीड़िता ने थाना पहुंच केस दर्ज कराया था. मेडिकल जांच में पीड़िता के चार माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र में विगत दस दिनों आधा दर्जन से भी अधिक बाइक चोरी के मामले प्रतिवेदित हुए हैं. गुरुवार से शुक्रवार तक तिलकामांझी थाना में बाइक चोरी के दो मामले दर्ज किये गये. जिसमें एक मामला सजौर के दरियापुर निवासी किशन कुमार मिश्रा की बाइक सैंडिस कंपांड के उत्तरी गेट के पास से 30 अप्रैल को चोरी हो गयी. वहीं दूसरा मामला शाहकुंड के शहजादपुर निवासी रौशन कुमार ने दर्ज करायी है. जिनकी बाइक 30 अप्रैल काे ही न्यायालय गेट के बाहर से चोरी हो गयी थी. एसएसपी ने की इवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा जांच जिला में मतदान खत्म होने के बाद सभी इवीएम मशीनों को बरारी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखा गया है. जिसे इवीएम स्ट्रांग रूम बनाया गया है. सीनियर एसपी आनंद कुमार समय समय पर इवीएम स्ट्रांग रूम पहुंच कर वहां सुरक्षा जांच कर रहे हैं. शुक्रवार को भी एसएसपी स्ट्रांग रूम पहुंचे. जहां लगे सीसीटीवी कैमरों के मॉनिटरिंग रूम, आंगतुक रजिस्टर आदि की जांच की. साथ ही पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. विशेष अभियान में 7 गिरफ्तार, 1.10 लाख फाइन वसूला जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 7 अभियुक्तों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर चलाये गये अभियान में पीरपैंती थाना पुलिस ने अवैध गिट्टी लोड 2 ट्रैक्टर, बरारी थना ने अवैध बालू लोड एक हाइवा और घोघा थाना ने अवैध बालू लोड एक हाइवा जब्त किया है. नशा के विरुद्ध चलाये गये अभियान में 19 पीस प्रतिबंधित कफ सीरप और 13 पत्ते नशीली दवाओं की गोलियां जब्त की गयी है. यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से कुल 1.10 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. पुलिस केन्द्र भागलपुर में विदाई सह-सम्मान समारोह आयोजित जिला बल में प्रतिनियुक्त एक पुलिस इंस्पेक्टर और पांच सब इंस्पेक्टर (दारोगा) के रिटायर होने को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एसएसपी आनंद कुमार, डीएसपी लाइन संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे. सेवानिवृत हुए पदाधिकारियों को अंगवस्त्र और धार्मिक ग्रंथ देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version