Bhagalpur News: पुरानी रंजिश में मारपीट कर जख्मी करने का आरोप

पुरानी रंजिश में मारपीट कर जख्मी करने का आरोप

By SANJIV KUMAR | September 6, 2025 1:08 AM

नारायणपुर.

भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर शिवाजी चौक के पास गुरुवार की सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें नारायणपुर प्रखंड भाजपा महामंत्री सह बलाहा गांव के स्व धनिक लाल पंडित का पुत्र अशोक कुमार पंडित जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सीएचसी में कराया गया. अशोक पंडित ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर पुरानी रंजिश में गांव के ही अविनाश यादव, राहुल यादव, पिंटू यादव, रमेश शर्मा, राजाराम पंडित, दिनेश कुमार पंडित समेत अन्य दो अज्ञात पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिस अविनाश पर मारपीट का आरोप है वह भी भाजपा से जुड़ा बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है