bhagalpur news. अभिषेक डालमिया अध्यक्ष, नितिन सिंहानिया सचिव व शिवम बने कोषाध्यक्ष

एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल की ओर से प्रदेश में पहली शाखा की शुरुआत सिल्क सिटी भागलपुर में रविवार को हुई.

By ATUL KUMAR | June 16, 2025 1:07 AM

एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल की ओर से प्रदेश में पहली शाखा की शुरुआत सिल्क सिटी भागलपुर में रविवार को हुई. इसका नाम एलायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी रखा गया. इसे लेकर एलायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी, भागलपुर अंतर्गत चार्टर्ड क्लब का स्थापना समारोह हिंदुस्तान क्लब परिसर में हुआ. इसके चार्टर्ड व पहले अध्यक्ष अभिषेक डालमिया चुने गये. नितिन सिंघानिया सचिव, सीए शिवम झुनझुनावाला कोषाध्यक्ष चुने गये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर प्रमंडल के राज्य कर अपर आयुक्त-प्रशासन गोपाल अग्रवाल थे, तो भागलपुर एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल के इंटरनेशनल अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, फाउंडर सतीश लखोटिया कार्यक्रम के प्रवर्तक अधिकारी थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल का गठन 2007 में कोलकाता में हुआ था. इसी क्रम में पहली इमरजेंसी सेवा ऑक्सीजन सिलेंडर का उद्घाटन किया गया. अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा कि निस्वार्थ सेवा करने वालों का कोई लक्ष्य नहीं होता है, बल्कि सेवा खुद किसी न किसी रूप में आ जाती है. इस मौके पर शंभु मोदी, कुसुम मोदी, स्मिता जालान, सुनीता बुबना, रतन जालान, सत्यनारायण पोद्दार, ओपी सिंह, सुरेश कोटरीवाल, अभिषेक जैन, प्रिया जैन, प्रेरणा जैन, शिवम झुनझुनवाला, अनिल सिंघानिया, नीलम डालमिया, आदित्य जैन, दीपा टेकरीवाल, संजय कुमार टेकरीवाल, कमल मरोडिया, विभा मरोडिया, खुशबू बांकिया, मीरा कोटरीवाल, रेखा सिंघानिया, रंजीत बांकिया, डॉ विशाल मिश्रा, डाॅ अनमोल मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है