मुखिया पति दो युवकों को पीटते हुए थाना ले गये
घोघा : घोघा थाना क्षेत्र की कोदवार पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया के पति जयप्रकाश मंडल ने शुक्रवार की सुबह अपने सहयोगियों के साथ उदयरामपुर गांव निवासी जून्नो मंडल के पुत्र पंकज कुमार (23) व कोदवार के दासु मंडल के पुत्र कालीचरण मंडल (35) को घर से खींचकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान […]
घोघा : घोघा थाना क्षेत्र की कोदवार पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया के पति जयप्रकाश मंडल ने शुक्रवार की सुबह अपने सहयोगियों के साथ उदयरामपुर गांव निवासी जून्नो मंडल के पुत्र पंकज कुमार (23) व कोदवार के दासु मंडल के पुत्र कालीचरण मंडल (35) को घर से खींचकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान दोनों को गांव छोड़ने का फरमान भी सुनाया. इतना ही नहीं मुखिया पति दोनों युवकों को पीटते हुए धोघा थाना भी ले गया.
पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल कहलगांव भेज दिया. पीड़ित पंकज मंडल के पिता जून्नो मंडल ने घोघा थाना में पूर्व मुखिया सह वर्तमान में मुखिया पति जय प्रकाश मंडल, मनोज मंडल, दिवाकर कुमार, सन्नी कुमार, छोटू कुमार के अलावा 30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार दीपावली की पूर्व संध्या पर मुखिया पति पर जानलेवा हमला हुआ था. उसके सीने में गोली लगी थी. लंबे इलाज के बाद वह ठीक हुआ. उस मामले में मुखिया पति ने घोघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें कोदवार निवासी विनय मंडल को आरोपित बनाया गया था. वह अभी भी फरार है. मुखिया पति का आरोप है कि उसपर कातिलाना हमला करने वाले विनय मंडल के पंकज मंडल व कालीचरण दोस्त है. इन्हें हमले की पूर्व से जानकारी थी. लेकिन हमले के बाद मुखिया पति ने इन दोनों को उस वक्त आरोपित नहीं बनाया था. पंकज व कालीचरण किसी भी मामले में आजतक आराेपित नहीं हैं. पीड़ित दोनों युवकों का कहना है कि उनपर बेवजह जुल्म ढाया जा रहा है.
कहते हैं मुखिया पति
मुखिया पति जयप्रकाश मंडल उर्फ जयहिंद मंडल ने बताया कि गुरुवार को रात में उनके घर से सौ मीटर दूरी पर दो फायरिंग हुई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस जब वहां पहुंची तो कोई नहीं मिला. पुलिस के जाने पर फिर एक फायर हुआ. शुक्रवार की सुबह जब मैं बाहर निकला तो दो लोग मुझे देखर भागने लगे. उन्हें भागते देखा तो खदेड़ा. भागते हुए वे दोनों अपने घर की छत पर चढ़कर दूसरी ओर कूद गये. उन्हें पकड़कर मैंने थप्पड़ मारा और भागने का कारण पूछा. उन्होंने पूर्व में मुझ पर हुए हमले में अपनी संलिप्तता बतायी.
कहते हैं थानाध्यक्ष
घोघा के थानाध्यक्ष ने कहा कि मुखिया पति पर हमले की जांच की जा रही थी. ऐसे में कानून हाथ में लेना गलत है. इस घटना की भी जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी.
गांव छोड़ने का सुनाया फरमान
पीड़ित युवक के पिता ने घाेघा थाना में मुखिया पति सहित पांच नामजद व 30 अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी
घोघा थाना क्षेत्र के कोदवार की घटना
दीपावली की पूर्व संध्या पर मुखिया पति पर हुआ था जानलेवा हमला, लगी थी गोली
मुखिया पति ने कोदवार निवासी विनय मंडल पर दर्ज करायी थी प्राथमिकी
इन दोनों युवकों पर लगा रहे घटना की पूर्व से जानकारी होने का आरोप
