भाकपा नेता दशरथ मिश्र का निधन

बिहपुर : भाकपा नेता प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर चार निवासी काॅमरेड दशरथ मिश्र का मंगलवार की रात निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. दिवंगत नेता अपने पीछे एक पुत्र, दो पुत्री व दो पौत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. बुधवार को उनका गंगाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 2:12 AM

बिहपुर : भाकपा नेता प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर चार निवासी काॅमरेड दशरथ मिश्र का मंगलवार की रात निधन हो गया. वह 78 वर्ष के थे. दिवंगत नेता अपने पीछे एक पुत्र, दो पुत्री व दो पौत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. बुधवार को उनका गंगाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके पौत्र सौरभ ने दी.

भाकपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य सह किसान नेता काॅमरेड निरंजन चौधरी ने बताया कि वर्ष 1978 से 1988 तक भाकपा के अाह्वान पर सामंतवाद के खिलाफ चले मुहिम में कॉ मिश्र बभनगामा के पूर्व मुखिया त्रिवेणी चौधरी के साथ कदम से कदम मिला कर चले. वह 1965 से ही भाकपा से जुड़े थे.

उनके अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग पहुंचे. श्रद्धांजलि देने वालों में अंचल परिषद सदस्य कामदेव सिंह, अविनाश मिश्र, शंभु मिश्र, सीपीएम के कामदेव मोदी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र लोग शामिल थे.