अनंत सिंह के लिए डेढ़ क्विंटल मिठाई लेकर पहुंचे समर्थक

अनंत सिंह के लिए डेढ़ क्विंटल मिठाई लेकर पहुंचे समर्थक-बोले समर्थक, अनंत सिंह को हराने में जुटी बड़ी-बड़ी ताकतें हो गयी परास्त-विशेष केंद्रीय कारा में बंद हैं मोकामा के विधायक अनंत सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीतेफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरअनंत सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जेल में रहते हुए भी विधानसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:04 PM

अनंत सिंह के लिए डेढ़ क्विंटल मिठाई लेकर पहुंचे समर्थक-बोले समर्थक, अनंत सिंह को हराने में जुटी बड़ी-बड़ी ताकतें हो गयी परास्त-विशेष केंद्रीय कारा में बंद हैं मोकामा के विधायक अनंत सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीतेफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरअनंत सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जेल में रहते हुए भी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली. उन्हें हराने के लिए बड़ी ताकतें लगायी गयी थी. ये बातें सोमवार को विशेष केंद्रीय कारा के बाहर मोकामा के बाहुबली विधायक के समर्थकों ने कही. ये लोग अनंत सिंह के लगातार चौथी बार मोकामा से विधायक चुने जाने पर बधाई देने पहुंचे थे. दर्जनों चमचमाती कार से लगभग दो सौ की संख्या में पहुंचे समर्थक काफी खुश नजर आ रहे थे. बधाई देने आये समर्थक फूल माला और बाल्टी में लगभग डेढ क्‍विंटल रसगुल्ला व अन्य मिठाइ लेकर आये थे. सबने जेल मैनुअल के तहत अनंत सिंह से मुलाकात की. समर्थक संचु कुमार, राजीव रंजन उर्फ मंटू, ललन सिंह, महात्मा, संजीव कुमार छोटू, बालाजी उर्फ छोटी आदि ने बताया कि विधायक जी ने इस जीत को मोकामा की जनता की जीत बताया है. हमलोग अब भगवान से मनाते हैं कि वे जल्द से जल्द रिहा होकर बाहर निकलें ताकि वे जनता की सेवा कर सकें.