2045 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

-एसकेपी विद्या विहार एवं चौहान कोचिंग सेंटर में महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा का आयोजनफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरक्षत्रिय युवा मंच की ओर से गुरुवार को चौहान कोचिंग सेंटर, एसएमएस मिशन एवं एसकेपी विद्या विहार महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा का आयोजन हुआ. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के 2045 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. परीक्षा में मेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 9:06 PM

-एसकेपी विद्या विहार एवं चौहान कोचिंग सेंटर में महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा का आयोजनफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरक्षत्रिय युवा मंच की ओर से गुरुवार को चौहान कोचिंग सेंटर, एसएमएस मिशन एवं एसकेपी विद्या विहार महाराणा प्रताप मेधा परीक्षा का आयोजन हुआ. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के 2045 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. परीक्षा में मेयर दीपक भुवानिया, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, पूर्व कुलपति प्रो निलाम्बुज किशोर वर्मा, चौहान कोचिंग सेंटर के निदेशक संजय चौहान, गुरुकुल के प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्रा, बनवारी लाल खेतान, संगीता सिंह, दीपक तिवारी, गोपाल कृष्ण झा, ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभायी. परीक्षा में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाये गये थे. परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में एक प्रतिभागी को निष्कासित किया गया. मंच के संयोजक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा बढ़ती है और खुद को आंकने का मौका मिलता है. मेधा परीक्षा में कौशल किशोर सिंह परीक्षा नियंत्रक थे. कार्यक्रम में राहुल चौहान, जयंत कुमार, अक्षय झा, राहुल कुमार, अंकित झा, अविनाश सिंह, उत्तम कुमार, रंजीत सिंह, विशाल सिंह , दिलीप झा, प्रदीप दुबे, गौरव सिंह, रणविजय सिंह, अजय मिश्रा, राजेश यादव, शंभु पंडित, यूके गांगुली, प्रसून परासर, मोहित झा आदि का योगदान रहा.