महिला और एससी-एसटी थाना निर्माण के लिए नहीं मिली जमीन

– विभाग ने आवंटित किये हैं सवा करोड़ रुपये संवाददाता, भागलपुर महिला और एससी-एसटी थाना निर्माण के लिए विभाग को जमीन नहीं मिल रही है. विभाग ने दोनों थाना निर्माण के लिए करीब सवा करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण रुपये खर्च नहीं हो पा रहा है. फिलहाल दोनों थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:04 PM

– विभाग ने आवंटित किये हैं सवा करोड़ रुपये संवाददाता, भागलपुर महिला और एससी-एसटी थाना निर्माण के लिए विभाग को जमीन नहीं मिल रही है. विभाग ने दोनों थाना निर्माण के लिए करीब सवा करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण रुपये खर्च नहीं हो पा रहा है. फिलहाल दोनों थाने उधार के भवन में चल रहे हैं. महिला थाना पुराने कोतवाली थाना में चल रहा है, जबकि एससी-एसटी थाना अश्वरोही पुलिस दल परिसर में. दोनों थाना निर्माण के लिए पहले अश्वरोही पुलिस दल परिसर का चयन किया गया, जहां विभाग के समादेष्टा ने जमीन देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस लाइन परिसर दोनों थाना निर्माण की योजना बनायी गयी, लेकिन वहां भी इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सके. ये दोनों थाने दो मंजिला बनेंगे. नीचे थाना रहेगा और दूसरे तल्ले में सिपाहियों के रहने के लिए बैरक. जर्जर भवन में चल रहे हैं कई थानेजिले के कई थाने जर्जर भवन में चल रहे हैं. बरारी, आदमपुर, बबरगंज, तातारपुर आदि थानों का भवन कभी भी गिर सकता है. सराय में तातारपुर थाने का नया भवन बन कर तैयार है. लेकिन कुछ-कुछ काम बाकी रह जाने के कारण नये भवन में थाने को शिफ्ट नहीं किया गया. बरारी थाना मेडिकल कॉलेज की जमीन पर चल रहा है. तिलकामांझी थाना भी किराये के भवन में चल रहा है. बबरगंज थाना खपरैल के टूटे मकान में चल रहा है, वहीं आदमपुर थाना एसबेस्ट्स की शीट के नीचे.