Bihar News: भागलपुर के नदी में बह गए 4 बच्चे, तीन की मौत एक की हालत गंभीर

Bihar News: भागलपुर जिले के अजमेरीपुर गांव में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां नदी में नहाने गए चार मासूम डूब गए. इस घटना में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर है. गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Anshuman Parashar | September 6, 2025 4:55 PM

Bihar News: बिहार में भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर गांव में बड़ा हादसा हो गया. गांव के तीन मासूम बच्चे रसीदपुर घाट पर नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में डूब गए. इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 13 वर्षीय रबला कुमार (पुत्र प्रवीण मंडल) और 14 वर्षीय राजा कुमार (पुत्र लक्ष्मी मंडल) शामिल हैं. वहीं, 12 वर्षीय रामू कुमार (पुत्र गोपी मंडल) को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी.

गांव में छाया मातम

नाथनगर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने का प्रतीत हो रहा है. बच्चों की मौत से अजमेरीपुर गांव में शोक की लहर है. परिवारजन लगातार रो-रोकर बेहोश हो रहे हैं.

ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रसीदपुर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की जाए. उनका कहना है कि इस घाट पर अक्सर बच्चे और युवक नहाने आते हैं, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम न होने से हादसे की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चेतावनी बोर्ड लगाने और सुरक्षा उपाय करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी न हो.

एक और हादसे में गई किशोर की जान

भागलपुर के वार्ड नंबर 21 के काली ठाकुर लैंड में भी हादसा हुआ है जहां बाढ़ के पानी में डूबकर 12 साल के मनीष कुमार की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम में ले जाया गया.

Also Read: औरंगाबाद से दरभंगा सिर्फ 3 घंटे में, बिहार के इस एक्सप्रेसवे पर 100 Km की स्पीड से दौड़ेंगी गाड़ियां