100 ग्राहकों ने लिया हिस्सा –विज्ञापन

-ग्राहक मिलन समारोह में टाटा 912 अल्ट्राट्रक की मिली जानकारी फोटो नंबर : सिटी में स्कैनसंवाददाता,भागलपुरटाटा मोटर्स लिमिटेड व विक्रमशिला ऑटो मोबाइल लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राहक मिलन समारोह एक स्थानीय होटल में हुआ. समारोह में सौ ग्राहकों ने हिस्सा लिया. टाटा मोटर्स के रवि राहुल, विक्रमशिला ऑटोमोबाइल से मदन गोपाल व नागेंद्र सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 11:03 PM

-ग्राहक मिलन समारोह में टाटा 912 अल्ट्राट्रक की मिली जानकारी फोटो नंबर : सिटी में स्कैनसंवाददाता,भागलपुरटाटा मोटर्स लिमिटेड व विक्रमशिला ऑटो मोबाइल लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में ग्राहक मिलन समारोह एक स्थानीय होटल में हुआ. समारोह में सौ ग्राहकों ने हिस्सा लिया. टाटा मोटर्स के रवि राहुल, विक्रमशिला ऑटोमोबाइल से मदन गोपाल व नागेंद्र सिंह ने टाटा की नयी गाड़ी टाटा 912 अल्ट्राट्रक की विशेषता बतायी. उन्होंने बताया कि इसका माइलेज आठ किलोमीटर प्रति लीटर है. पासिंग छह टन है, जो अपने रेंज में सबसे अधिक माइलेज है. ग्राहक मिलन समारोह में सभी ग्राहकों को खरीद बढ़ाने को प्रोत्साहित किया गया. मदन गोपाल ने कहा कि जितने अधिक ग्राहक होंगे, उतने अधिक गाडि़यों का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा. हर गाडि़यों के पार्ट्स भी बाजार में उपलब्ध होंगे. ऐसे कार्यक्रम होने से ग्राहकों को गाडि़यों की तकनीकी जानकारी मिल पाती है और मेल-जोल बढ़ता है. इससे क्षेत्र का विस्तार करने में भी सुविधा मिलती है.