वंचित शिक्षकों को प्रोन्नति देने की मांग

भागलपुर. बीएन कॉलेज परिसर में सोमवार को भूटा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. इसमें कुलपति से प्रोन्नत शिक्षकों को नये वेतन भुगतान करने, प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों को अविलंब प्रोन्नति देने, यूजीसी की वेतन अंतर की शेष राशि का भुगतान करने, शिक्षक नियुक्ति की अस्थायी व्यवस्था करने, छात्रों की उपस्थिति के लिए ध्यान देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:03 PM

भागलपुर. बीएन कॉलेज परिसर में सोमवार को भूटा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. इसमें कुलपति से प्रोन्नत शिक्षकों को नये वेतन भुगतान करने, प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों को अविलंब प्रोन्नति देने, यूजीसी की वेतन अंतर की शेष राशि का भुगतान करने, शिक्षक नियुक्ति की अस्थायी व्यवस्था करने, छात्रों की उपस्थिति के लिए ध्यान देने की मांग की गयी. कुलपति से मिलने का समय नहीं मिलने पर क्षोभ प्रकट किया गया. दोबारा समय लेने का निर्णय लिया गया. सातवां वेतन आयोग के गठन की मांग के लिए 31 मार्च को एआइएफआइजेसीटीओ द्वारा जंतर-मंतर, दिल्ली में धरना में भाग लेने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर अध्यक्ष डॉ मिहिर मोहन मिश्र सुमन, महासचिव डॉ आनंद कुमार, डॉ नवल किशोर, डॉ रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ अब्दुल सलाम अंसारी, डॉ ईश्वरचंद्र, डॉ भवेश चंद्र ठाकुर, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ रवि, डॉ राघवेंद्र, डॉ श्रीकांत कुमार सिंह, डॉ रंजन आदि मौजूद थे.