शिविर में लाभुकों का खुला खाता

सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के बोड़ा पाठकडीह प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के सहयोग से सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक कहलगांव द्वारा छटपटिया चौक स्थित बीएसएनएएल दूरभाष कार्यालय में शनिवार को कैंप लगाकर जन-धन योजना के तहत खाता खोला गया. सुबह से शाम तक कैंप में लोगों की भीड़ लगी रही है. कैंप में 1545 लाभुकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के बोड़ा पाठकडीह प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड के सहयोग से सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक कहलगांव द्वारा छटपटिया चौक स्थित बीएसएनएएल दूरभाष कार्यालय में शनिवार को कैंप लगाकर जन-धन योजना के तहत खाता खोला गया. सुबह से शाम तक कैंप में लोगों की भीड़ लगी रही है. कैंप में 1545 लाभुकों ने खाता खोलवाया. शिविर में प्रबंध निर्देशक सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सुभाष कुमार, बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, प्रशासनिक पदाधिकारी बुद्धदेव रजक, शाखा प्रबंधक कहलगांव अरुण कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयबर्द्धन गुप्ता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुभाषचंद्र राजकुमार, सहायक लिपिक निर्मल कुमार निराला, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.