सुमित ने तय किया शॉर्ट फिल्म से बॉलीवुड तक का सफर

उम्मीद-2015 के लिए फोटो- सिटी में उम्मीद-शॉर्ट फिल्म ‘अनाथ’ से पाया अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारसंवाददाता, भागलपुर: लघु फिल्म निर्माण की दुनिया में नाम कमाने वाले शहर के लाल सुमित का ध्यान अब अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म निर्माण पर केंद्रित है. सुमित अपनी हालिया शॉर्ट मूवी ‘अनाथ’ के दम पर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके हैं. हाल ही में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 11:02 PM

उम्मीद-2015 के लिए फोटो- सिटी में उम्मीद-शॉर्ट फिल्म ‘अनाथ’ से पाया अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारसंवाददाता, भागलपुर: लघु फिल्म निर्माण की दुनिया में नाम कमाने वाले शहर के लाल सुमित का ध्यान अब अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म निर्माण पर केंद्रित है. सुमित अपनी हालिया शॉर्ट मूवी ‘अनाथ’ के दम पर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पा चुके हैं. हाल ही में मुंबई में आयोजित तीसरे अंतरराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2014 में इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. फिल्म एक शरारती अनाथ बच्चे व उसके क्लास टीचर के बीच मां-बेटे के प्रेम पर है. इससे पूर्व सुमित ने लघु फिल्म ‘भूख’ में एक रोटी के लिए बच्चे का संघर्ष दिखाया था. बालिका भ्रूण हत्या पर आधारित फिल्म ‘अब और नहीं’ में उन्होंने समाज का हृदय परिवर्तन दरसाते हुए निर्णायकों व दर्शकों का ध्यान आकृष्ट कराया था.सुमित शहर के तिलकामांझी निवासी पीसी मिश्रा के पुत्र हैं. भारतीय निर्देशकों के प्रतिष्ठित एसोसिएशन ‘भारतीय फिल्म एवं टीवी कार्यक्रम निर्देशक संघ’ से पंजीकृत सुमित बच्चों के प्रति विशेष नजरिया रखते हैं और अपनी हर फिल्म में एक सामाजिक संदेश दे जाते हैं. वह कहते हैं कि दमदार स्क्रप्टि फिल्म की मजबूती होती है. अवार्ड से उत्साहित सुमित फिलहाल अपनी आगामी पहली हिंदी फीचर फिल्म निर्माण में लगे हैं. साथ ही विक्रांत निगम की हॉरर मूवी ’16 पन्ने’ से सहायक निर्देशन किया था. शहर को उनसे उम्मीद है कि 2015 में उनकी पहली फीचर फिल्म रिलीज हो और सुमित भी चाहते हैं कि शहर के सिनेमाघरों में उनकी फिल्म देखते हुए शहरवासी गर्व का अनुभव करें.