पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव की देर रात तक होती रही मतगणना
प्रतिनिधि, बांका पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को हुआ था. इसकी मतगणना गुरुवार को शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही. चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए हवलदार सत्येंद्र पासवान व धर्मेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष पद के लिए मो हैदर अली, जय प्रकाश सिंह और भध्य सिंह, मंत्री पद के लिए परशुराम सिंह […]
प्रतिनिधि, बांका पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को हुआ था. इसकी मतगणना गुरुवार को शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही. चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए हवलदार सत्येंद्र पासवान व धर्मेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष पद के लिए मो हैदर अली, जय प्रकाश सिंह और भध्य सिंह, मंत्री पद के लिए परशुराम सिंह व संजीव कुमार यादव, संयुक्त मंत्री के पद पर संजय कुमार तिवारी व विजय कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए संजय कुमार मंडल व अंशु पटेल, अंकेक्षक के लिए कमला कांत तिवारी और भगवान लाल साह, केंद्रीय सदस्य के लिए मांझी सिंह मुंडा और शिव लाल टुडू ने अपना परचा दाखिल किया था. साथ ही सात डेलिगेस्ट के पद के लिए भी अपना परचा दाखिल किया जिसमें हवलदार अमीर सिंह, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज अविनाश, दिलीप कुमार हेंब्रम, मनोज कुमार व मुन्ना कुमार है. चुनाव को लेकर निवर्तमान सभा पति सत्येंद्र पासवान ने बताया कि उनकी जीत निश्चित हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि उनकी जीत के लिए सभी मतदाता जी जान लगाये हंै. सब को साथ लेकर चलने की कोशिश की. इस वक्त हवलदार के 81 पद सहित कुल 551 मतदाता है.
