भागलपुर : भागलपुर-लैलख के बीच दोहरीकरण लाइन पर सिग्नल लगाने का काम शुरू

भागलपुर : भागलपुर-लैलख के बीच दोहरीकरण लाइन पर सिग्नल लगना शुरू हो गया है. इससे पहले ट्रैक चेंजिंग प्वाइंट का काम पूरा किया गया है. सिग्नल लगाने के लिए रविवार को दोपहर 12 बजे से 6.30 बजे शाम तक मेगा ब्लॉक लिया गया. इस दौरान चार पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं, तो वहीं साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी भागलपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2019 7:50 AM

भागलपुर : भागलपुर-लैलख के बीच दोहरीकरण लाइन पर सिग्नल लगना शुरू हो गया है. इससे पहले ट्रैक चेंजिंग प्वाइंट का काम पूरा किया गया है. सिग्नल लगाने के लिए रविवार को दोपहर 12 बजे से 6.30 बजे शाम तक मेगा ब्लॉक लिया गया. इस दौरान चार पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं, तो वहीं साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी भागलपुर से लौट गयी. जमालपुर-मालदा इंटरसिटी ढाई घंटे व गया-हावड़ा आधे घंटे फंसी रही. एनआइ का काम मंगलवार तक चलेगा.

रेलवे आधिकारी के अनुसार 14 फरवरी तक दोहरीकरण लाइन ट्रेनों के परिचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेगा. दानापुर से चलकर साहिबगंज जाने वाली इंटरसिटी को पहले 13 तक भागलपुर तक चलाने का निर्देश था, लेकिन एनआइ वर्क की अवधि बढ़ने से यह 14 तक भागलपुर तक ही रहेगी.

10 घंटे मेगा ब्लॉक के बाद खुली पहली ट्रेन. साहिबगंज की ओर जाने के लिए यात्रियों को 10 घंटे बाद पहली ट्रेन शाम सात बजे मालदा इंटरसिटी मिली. इससे पहले सुबह में 9.20 बजे बर्धमान पैसेंजर मिली थी.
मुख्यालय स्तर से लिया जाता है निर्णय
संडे को विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाद फरक्का आने तक पटना के लिए कोई ट्रेन नहीं है. ट्रेन चलाने का निर्णय मुख्यालय स्तर से लिया जाता है.
समर सिंह, स्टेशन अधीक्षक, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version