इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम शुरू

इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम शुरू, छात्रों, अभिभावकों, परीक्षा केंद्रों को मिलेगी सभी जानकारी

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 10:39 PM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल सैद्धांतिक/प्रायोगिक परीक्षा 2024 के संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है. यहां से परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थान के प्रधान, परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, डीइओ व डीएम जानकारी ले पायेंगे. नियंत्रण कक्ष 28 अप्रैल से 11 मई तक व 14 से 16 मई तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक दो पालियों में कार्यरत रहेगा. परीक्षा संचालित होने के क्रम में समस्या होने पर समिति के नियंत्रण कक्ष से सूचना लेंगे. इसका नंबर 0612-2232227 व 0612-2232257 है. बता दें कि इंटर की परीक्षा 29 अप्रैल व मैट्रिक की परीक्षा चार मई से है.

स्कूल निरीक्षण के दौरान मिली 11 तरह की कमी

जिले के सरकारी स्कूलों में निरीक्षण के दौरान मिली 11 कमियों में सुधार करने का निर्देश जिला शिक्षा कार्यालय ने जारी किया है. यह निर्देश जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. जारी पत्र के अनुसार स्कूलों में अनुपयोगी व जर्जर भवन पाया गया. वहीं कबाड़ को जमा रखना, विद्यालय परिसर व शौचालय में सफाई का अभाव, बच्चों की उपस्थिति पंजी में समय अंकित नहीं रहना, निर्देश के अनुसार मासिक व साप्ताहिक परीक्षा का आयोजन नहीं होना, विभिन्न कक्षा के बच्चों को एक ही कक्षा में पढ़ाना, डायरी अपडेट नहीं रहना, होमवर्क में गंभीरता का अभाव, बच्चों में पठन पाठन में दक्षता का अभाव, एमडीएम में अंडा व फल नहीं देना, बाल संसद व मीना मंच जैसी गतिविधियों का नहीं होना है.

फिजिकल एजुकेशन टीचर की सूची मांगी

शिक्षा विभाग पटना मुख्यालय की ओर से भागलपुर जिले के सभी फिजिकल एजुकेशन टीचर की सूची मांगी गयी है. इस बाबत डीपीओ स्थापना ने सभी बीइओ व विद्यालय अवर निरीक्षक को पत्र जारी कर 29 अप्रैल तक सूची की हार्ड व सॉफ्ट काॅपी देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version