भागलपुर : केंद्र व राज्य सरकार कर रही मजदूरों के साथ धोखा, शोषण को दे रही है बढ़ावा

भागलपुर : संयुक्त भवन परिसर में रविवार को एक्टू का 5वां जिला मजदूर सम्मेलन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एसके शर्मा ने की. यह सम्मेलन केंद्र-राज्य सरकारों की मजदूर विरोधी मंसूबों और मजदूर व ट्रेड यूनियन अधिकारों पर बढ़ते हमले के खिलाफ नियमित काम, बेहतर मजदूरी, सुरक्षा व सम्मान के सवाल पर हुआ. सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 17, 2018 6:58 AM
भागलपुर : संयुक्त भवन परिसर में रविवार को एक्टू का 5वां जिला मजदूर सम्मेलन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एसके शर्मा ने की. यह सम्मेलन केंद्र-राज्य सरकारों की मजदूर विरोधी मंसूबों और मजदूर व ट्रेड यूनियन अधिकारों पर बढ़ते हमले के खिलाफ नियमित काम, बेहतर मजदूरी, सुरक्षा व सम्मान के सवाल पर हुआ. सम्मेलन की शुरुआत सुरेश प्रसाद साह ने किया.
ऐक्टू के राज्य महासचिव आरएन ठाकुर ने सरकार की मजदूर विरोधी मंसूबों की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि केंद्र-राज्य की सरकारें लगातार मजदूरों के साथ धोखा कर रही हैं. 8-9 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने और मजदूर विरोधी सत्ता को सबक सिखाने का आह्वान किया.
मजदूर आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सम्मेलन का प्रतिनिधि सत्र शुरू हुआ. जिला सचिव मुकेश मुक्त ने यूनियन के काम-काज व आय-व्यय की रिपोर्ट पेश कर संगठन को मजबूत कर भागलपुर को मजदूर आंदोलन का केंद्र बनाने की अपील की.
एसके शर्मा जिला अध्यक्ष व मुकेश मुक्त जिला सचिव. मुख्य अतिथि व सम्मेलन के पर्यवेक्षक एक्टू के राज्य अध्यक्ष श्यामलाल प्रसाद ने नई कार्यकारिणी का चुनाव कराया. सम्मेलन ने 19 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी निर्वाचन कराया.
इसमें एसके शर्मा अध्यक्ष, मुकेश मुक्त सचिव, सुरेश प्रसाद साह कोषाध्यक्ष, विष्णु कुमार मंडल, मनोज सहाय व अरुणाभ शेखर उपाध्यक्ष, सुभाष कुमार, अमर कुमार व इनोद पासवान संयुक्त सचिव, अमित साह, प्रवीण पंकज, मो. चांद, गणेश पासवान, लूटन तांती, चंचल पंडित, बुधनी देवी, सिकंदर तांती, विनीता देवी व गोपाल हरि कार्यकारिणी सदस्य चुने गये.
आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन का किया समर्थन. आशा कार्यकर्ताआें के अनिश्चितकालीन हड़ताल व उनकी मांगों का समर्थन किया. आंगनबाड़ी सहायिका-सेविका व विद्यालय रसोइयों की मांगों व आंदोलनों का भी समर्थन किया.
इस मौके पर भाकपा-माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) के सम्मानित जिला अध्यक्ष योगेंद्र डे, जिला अध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल, जिला सचिव श्यामनंदन सिंह, खेग्रामस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास व ऐपवा के जिला सचिव रेणु देवी समेत दर्जनों मजदूर प्रतिनिधियों ने संबोधित किया. सम्मेलन में लक्की कुमार, मो. सुदीन, किशोर मंडल, जयराम तांती, मीरा देवी, मो. रुस्तम, मो. मुमताज, जुबैदा खातून आदि सैकड़ों निर्माण सहित असंगठित क्षेत्र के महिला-पुरुष मजदूर शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version