10 मिनट पहले आयी, पर खाली गयी अगरतल्ला एक्सप्रेस

भागलपुर : देवघर से अगरतल्ला के लिए पहली सीधी ट्रेन रविवार को निर्धारित समय से 10 मिनट पहले भागलपुर पहुंची, लेकिन यह ट्रेन सात मिनट देरी से खाली ही अगरतल्ला रवाना हुई. इसमें केवल लोकल पैसेंजर ही नजर आये. पूरी ट्रेन में बमुश्किल 100-150 पैसेंजर होंगे. यह ट्रेन नियमित रूप से अगरतल्ला से 14 जुलाई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 9, 2018 4:37 AM
भागलपुर : देवघर से अगरतल्ला के लिए पहली सीधी ट्रेन रविवार को निर्धारित समय से 10 मिनट पहले भागलपुर पहुंची, लेकिन यह ट्रेन सात मिनट देरी से खाली ही अगरतल्ला रवाना हुई. इसमें केवल लोकल पैसेंजर ही नजर आये. पूरी ट्रेन में बमुश्किल 100-150 पैसेंजर होंगे. यह ट्रेन नियमित रूप से अगरतल्ला से 14 जुलाई से हर शनिवार और देवघर से 16 जुलाई से हर सोमवार को चलेगी.
अभी अगरतल्ला और देवघर के बीच इनॉगरल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी गयी है. शनिवार रात में भी जब यह ट्रेन अगरतल्ला से भागलपुर पहुंची थी, तब खाली ही थी. देवघर से भागलपुर आने का समय दोपहर 2.10 बजे निर्धारित रहा, लेकिन यह ट्रेन 10 मिनट पहले ही पहुंच गयी थी. स्टॉपेज 15 मिनट का रहते हुए यह ट्रेन 34 मिनट तक खड़ी रही. इनॉगरल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलायी जाने से इसमें बुकिंग नहीं के बराबर हो सकी. जब ट्रेन भागलपुर पहुंची थी, तो स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने जायजा लिया.
एनाउंसमेंट कराया जा रहा था कि यह ट्रेन भागलपुर से सीधे मुंगेर रुकेगी. अगरतल्ला-देवघर वाया भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस की ऑनलाइन और काउंटर से टिकट बुकिंग हो रही है. इसमें हर आरक्षित श्रेणियों की बुकिंग की जा सकती है.सुलतानगंज में स्टॉपेज नहीं: इस ट्रेन के चलने से पूर्व बिहार पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से सीधा जुड़ तो जायेगा, लेकिन इसका स्टॉपेज सुल्तानगंज में नहीं दिया गया है.अव्यवस्थित टॉयलेट : आरक्षित श्रेणियों के ज्यादातर टॉयलेट अव्यवस्थित नजर आये. कई टॉयलेट का दरवाजालगने के बावजूद बाहर से नजर आ रहा था, जिससे महिला यात्रियों को परेशानी होगी.
ट्रेन की समय सारिणी इस प्रकार होगी
स्थायी रूप से
अगरतला से देवघर : हर शनिवार
जगह-आगमन-प्रस्थान-दिन
अगरतला से – रात 10 बजे शनिवार
गुवाहटी-2.40-3 बजे-दिन-रविवार
मुंगेर- 6.25-6.30 सुबह-सोमवार
भागलपुर-8.00-8.15 सुबह-सोमवार
बांका-10.00-10.10 सुबह-सोमवार
देवघर-1.00 बजे दोपहर-सोमवार
देवघर से अगरतल्ला : हर सोमवार
जगह-आगमन-प्रस्थान-दिन
देवघर से -6.45 शाम-सोमवार
बांका-8.15-8.20 शाम-सोमवार
भागलपुर-10.35-10.50 रात-सोमवार
मुंगेर-12.10-12.15 रात-मंगलवार
गुवाहटी-3.55-3.10 दिन-मंगलवार
अगरतला-8.15 सुबह – बुधवार.

Next Article

Exit mobile version