अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में ब्रांडेड ज्वैलरी की रहेगी धूम

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के तौर पर जानते हैं. इस बार 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया की तिथि पड़ रही है.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 9:06 PM

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के तौर पर जानते हैं. इस बार 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया की तिथि पड़ रही है. सनातन धर्म में इस दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर पूजा-पाठ करने, शुभ-मांगलिक कार्यों की शुरुआत करने के साथ ही सोने की खरीदारी करने का महत्व है. सिल्क सिटी बाजार में सर्राफा से लेकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में करोड़ों के कारोबार की उम्मीद है. दरअसल, मतदान के बाद अक्षय तृतीया के बहाने बाजार में रौनक बढ़ने की उम्मीद है.

ज्योतिषाचार्य पंडित आरके चौधरी ने बताया कि इस दिन सोना खरीदने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. लेकिन सोना काफी मंहगा होता है और कीमती होने के कारण यह हर किसी के बजट में नहीं होता. लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीद पाने में सक्षम नहीं हैं तो आप दूसरी चीजें खरीदकर भी शुभता पा सकते हैं.

अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार के विभिन्न ज्वेलरी शोरूम एवं ऑटोमोबाइल के शोरूम में तैयारी शुरू हो गयी है. सर्राफा बाजार में 10 करोड़ से अधिक का कारोबार की उम्मीद है, तो ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दोपहिया व चौपहिया लग्जरी गाडियों से 10 करोड़ से अधिक का कारोबार की उम्मीद है. इसके अलावा बरतन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रियल इस्टेट आदि से 10 करोड़ से अधिक कारोबार होगा. सर्राफा बाजार में ब्रांडेड ज्वैलरी डीडमास, नक्षत्र, तनिष्क आदि की खरीदारी करेंगे. दूसरी ओर बड़े आभूषण दुकानों में लुभावने ऑफर की तैयारी है. स्वर्णिका ज्वेलर्स, तनिष्क, हरि ओम लक्ष्मी नारायण, सेनको गोल्ड आदि शोरूम से लेकर छोटे आभूषण दुकानों में भी तैयारी की जा रही है.

खरीदारों को लुभाने के लिए कई आफर देने की तैयारी है. कहीं अक्षय तृतीया पर 50 हजार से अधिक की खरीद पर सोने का सिक्का मुफ्त, सोने के हरेक खरीद पर चांदी का नोट मुफ्त दिया जायेगा. साथ ही लकी ड्रॉ का आयोजन रखा गया है. इसके अलावा इस दिन हरेक खरीद पर सुनिश्चित उपहार देने की भी तैयारी है. जिला स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह ने कहा कि अक्षय तृतीया को लेकर ग्राहकों को सोने के खुदरा आभूषण ही पसंद आते हैं. अक्षय तृतीया तिथि शुभ मानकर आभूषण लेने आते हैं.

दो पहिया वाहन के लिए यामाहा, हीरो-होंडा, टीवीएस, बजाज, बुलेट एवं चौपहिया लग्जरी वाहनों के लिए मारुति, हुंडई, टाटा एवं महिंद्रा शोरूम में ग्राहकी बढ़ाने की तैयारी की गयी है. हीरो शोरूम के जीएम कन्हैया लाल ने बताया कि उनके यहां पर 135 गाड़ियों की डिलीवरी की संभावना है. इसमें सवा करोड़ से अधिक का कारोबार होगा. होंडा शोरूम के संचालक अमित कुमार ने बताया कि अभी चुनाव का माहौल था. लगन में कम कारोबार हो रहा था, लेकिन अक्षय तृतीय उम्मीद बन कर आ रही है. टाटा मोटर्स के सेल्स मैनेजर संजीत पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया में कारोबार जरूर होगा. लगभग तीन करोड़ का कारोबार होगा. इसके अलावा मारुति, महिंद्रा, हुंडई आदि शोरुम से भी गाड़ियों की बिक्री होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version