bhagalpur news. दीपावली की भीड़ के बीच टूटा 11 हजार वोल्ट का तार, मची अफरातफरी
शहर के दक्षिणी क्षेत्र शीतला स्थान चौक पर रविवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा टल गया
शहर के दक्षिणी क्षेत्र शीतला स्थान चौक पर रविवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा टल गया. दीपावली की खरीदारी के बीच अचानक 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा. उस समय चौराहे पर लोगों की भारी भीड़ थी. तार टूटते ही वहां अफरातफरी मच गयी और लोग करंट से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. गनीमत रही कि कोई व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया.
लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पावर सब स्टेशन और बिजली विभाग के इंजीनियरों को दी, लेकिन विभाग की लापरवाही तब सामने आयी जब सूचना के बाद भी करीब एक घंटे तक कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची. तार सड़क पर पड़ा रहा, जिससे हादसे का खतरा बना रहा. लोगों को कई बार फोन कर स्थिति बतानी पड़ी. इसके बाद लाइनमैन की टीम पहुंची और तार को उठाने व जोड़ने का कार्य शुरू किया. मरम्मत कार्य के चलते विक्रमशिला फीडर की बिजली आपूर्ति शाम करीब साढ़े चार बजे तक बाधित रही. इसके कारण सिकंदपुर, वारलीगंज, मिरजानहाट, हसनगंज सहित दर्जनों इलाकों में ढाई घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही. अचानक बिजली जाने से दीपावली की तैयारियों पर असर पड़ा.
इस संबंध में सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि यह पुराना तार है, जिसे दीपावली के बाद बदला जायेगा. कहा कि विभाग ने पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है और आगे ऐसी समस्या न हो, इसके लिए व्यवस्था मजबूत की जा रही है. स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर तार गिरने के समय किसी राहगीर के ऊपर गिर जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
