पिता के सामने बेटे की गोली मार कर हत्या, दो गिरफ्तार

भागलपुर : नवगछिया के ही रंगरा पुलिस चौकी क्षेत्र के भवानीपुर टावर चौक के पास राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर हमलावरों ने बीती देर रात एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी और उसका मोबाइल फोन एवं पांच हजार रुपये लूटने के बाद हवा में गोलीबारी करते हुए फरार हो गये.... घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 11:42 AM

भागलपुर : नवगछिया के ही रंगरा पुलिस चौकी क्षेत्र के भवानीपुर टावर चौक के पास राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-31 पर हमलावरों ने बीती देर रात एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी और उसका मोबाइल फोन एवं पांच हजार रुपये लूटने के बाद हवा में गोलीबारी करते हुए फरार हो गये.

घटना के संबंध में नवगछिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी मुकुल रंजन ने रविवार को बताया कि ने बताया कि मृतक का नाम चंद्रशेखर यादव (40) है. चंद्रशेखर पर हमला उसके पिता रासबिहारी की मौजूदगी में की गयी. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश और जमीन विवाद बताते हुए तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंजन ने कहा कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.